Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Salman ने 'Sitaare Zameen Par' की स्क्रीनिंग में Aamir संग की मस्ती, बोले-'मुझे ये फ़िल्म ऑफर ...'

फिल्म के ऑफर पर सलमान का खुलासा

08:15 AM Jun 20, 2025 IST | Tamanna Choudhary

फिल्म के ऑफर पर सलमान का खुलासा

“सितारे ज़मीन पर” की स्क्रीनिंग में सलमान खान ने आमिर खान के साथ मस्ती करते हुए दावा किया कि फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी। उन्होंने मजाक में कहा कि आमिर ने उनकी तारीफ सुनकर खुद ही फिल्म कर ली। इस दौरान सलमान ने आमिर की निजी जिंदगी को लेकर भी हल्की चुटकी ली। दोनों की दोस्ताना नोकझोंक ने स्क्रीनिंग नाइट को यादगार बना दिया।

“सितारे ज़मीन पर” (Sitaare Zameen Par) की ग्रैंड स्क्रीनिंग में एक ऐसा खुलासा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। जब सलमान खान (Salman Khan) रेड कार्पेट पर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ पहुंचे, तो उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में एक बड़ा राज़ खोल दिया। सलमान (Salman)  ने बताया कि ये फिल्म पहले उन्हें ऑफर की गई थी, और उन्होंने हां भी कर दी थी… लेकिन फिर क्या हुआ? आमिर (Aamir) ने क्यों खुद फिल्म करने का फैसला लिया? क्या सलमान (Salman) को सिर्फ ट्रेलर दिखाकर अलग कर दिया गया? इतना ही नहीं, सलमान ने आमिर की पर्सनल लाइफ पर भी एक ऐसा मजाक किया जिसने सभी को हंसी में डुबो दिया लेकिन सोचने पर मजबूर भी कर दिया। क्या ये सब सिर्फ मस्ती थी या इसके पीछे कोई सच्चाई छुपी है? जानिए वो बातें जो स्क्रीनिंग की चमक के पीछे रह गईं छुपी हुई।

आमिर खान की स्क्रीनिंग में पहुंचे भाईजान

बीती रात मुंबई में आमिर खान ने अपनी फिल्म “सितारे ज़मीन पर” की ग्रैंड स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहे सलमान खान, जो अपने खास दोस्त आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे थे। ऑल-ब्लैक आउटफिट में सलमान खान ने रेड कार्पेट पर खूब जलवा बिखेरा।

स्क्रिप्ट को लेकर किया मजाकिया खुलासा

फोटोग्राफर्स से बात करते हुए सलमान ने आमिर के साथ मज़ाक में कहा कि, “इसने मुझे पहले ये स्क्रिप्ट सुनाई थी, मुझे बहुत पसंद आई और मैंने हां भी कह दिया। फिर फोन आया कि अब खुद कर रहा है।” सलमान ने आगे कहा, “मैंने इतनी तारीफ की कि आमिर ने कहा, ‘अब मैं खुद ही कर रहा हूं ये फिल्म।’” इस मजाक से वहां मौजूद हर कोई हंस पड़ा।

किरण राव के साथ तलाक की ओर किया इशारा

बातचीत के दौरान सलमान खान ने आमिर की पर्सनल लाइफ पर भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में चुटकी ली। उन्होंने कहा, “उस वक्त ये (आमिर) काम नहीं कर रहा था… स्क्रिप्टिंग और पेपरवर्क में लगा हुआ था।” इस बात पर दोनों एक्टर्स ने जमकर हंसी-मजाक की।

Govinda के बेटे Yashvardhan का बॉलीवुड डेब्यू, मां ने दी ऐसी नसीहत जानकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement

“सितारे ज़मीन पर” की कहानी

“सितारे ज़मीन पर”, आमिर की 2007 की फिल्म तारे ज़मीन पर का स्प्रिचुअल सीक्वल है। यह स्पैनिश फिल्म Champions की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जिसे दिव्यांग बच्चों की टीम को एक टूर्नामेंट के लिए तैयार करना होता है। फिल्म 20 जून से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

Advertisement
Next Article