Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सलमान खान के हूबहू कार्बन कॉपी है ये 3 हमशक्ल , फैंस भी खा जाते है धोखा

आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान के स्टारडम से उनके हमशक्लों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ जाता है और उन्हें ही लोग सलमान समझ बैठते है। आज हम आपको सलमान के उन तीन हमशक्लों से मिलवा रहे है जो सलमान खान की कार्बन कॉपी लगते है।

06:06 AM Jun 30, 2019 IST | Ujjwal Jain

आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान के स्टारडम से उनके हमशक्लों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ जाता है और उन्हें ही लोग सलमान समझ बैठते है। आज हम आपको सलमान के उन तीन हमशक्लों से मिलवा रहे है जो सलमान खान की कार्बन कॉपी लगते है।

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान 53 साल के हो चुके है पर फैंस के बीच उनकी दीवानगी चरम पर है।  हाल ही में उनकी रिलीज़ फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और सफलता के नए मुकाम बनाये। सलमान खान जहाँ कहीं जाते है फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ती है।  
Advertisement
आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान के स्टारडम से उनके हमशक्लों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ जाता है और उन्हें ही लोग सलमान समझ बैठते है। आज हम आपको सलमान के उन तीन हमशक्लों से मिलवा रहे है जो सलमान खान की कार्बन कॉपी लगते है। 

1.परवेज काजी

पेशे से मॉडल और कई विज्ञापनो में नजर आ चुके परवेज काजी की सहकल सलमान खान से बहुत हद तक मिलती जुलती है।  इनकी कद-काठी भी सलमान खान से काफी मिलती जुलती है। सलमान की फिल्मों में वो सलमान खान के स्टंट्स भी करते है और अक्सर लोग उन्हें सलमान समझ बैठते है। 
2.नजीम खान

नजीम खान भारत के नहीं बल्कि अफगानिस्तान के रहने वाले है और इनका चेहरा भी हूबहू सलमान खान जैसा ही है। सलमान खान के फैन नजीम ने काम उम्र से ही जिम ज्वाइन कर ली थी और सलमान जैसी ही बॉडी बना रखी है। बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो में ये सलमान के साथ काम भी कर चुके है। 
3.हसनैन सलीम

भारत और अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान में भी सलमान खान के एक हमशक्ल है जिनका नाम है हसनैन सलीम।  सलमान खान की तरफ ही हैंडसम हेंक हसनैन को देखने के लिए सियालकोट की सड़कों पर  जाम लग जाता है और लोग उन्हें सलमान समझ बैठते है। 
हमशक्लों से अलग अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सलमान खान इन दिनों फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है और जल्द ही फिल्म इंशाअल्लाह की भी शूटिंग शुरू करने वाले है।

बॉयफ्रेंड के साथ किया रोमांटिक डांस करते हुए आमिर खान की बेटी इरा खान का वीडियो हुआ जबरदस्त वायरल

Advertisement
Next Article