For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सलमान ने इस खास अंदाज में मनाया अपना 58वां बर्थडे, एक्टर के घर के बाहर जमा हुई फैंस की भीड़

11:09 AM Dec 27, 2023 IST | Anjali Dahiya
सलमान ने इस खास अंदाज में मनाया अपना 58वां बर्थडे  एक्टर के घर के बाहर जमा हुई फैंस की भीड़
Salman Khan Birthday

सलमान खान के घर के बाहर फैंस की जुटी भीड़

एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि भाईजान यानी सलमान खान के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई है. दरअसल कईं शहरों से आए फैंस अपने स्टार को शुभकामनाएं देने के लिए मंगलवार रात से ही उनके मुंबई स्थित आवास के बाहर जुटने शुरू हो गए हैं.  सभी फैंस अपने फेवरेट स्टार को बर्थडे विश करने के लिए उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिख रहे हैं. वहीं वीडियो में बैरिकेड्स भी देखे जा सकते हैं जिन्हें इसलिए लगाया गया है ताकि ट्रैफिक की स्पीड में कोई बाधा ना आए.

 

Advertisement

Salman Khan 58th Birthday: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन सलमान की भतीजी आयत का भी जन्मदिन होता है, जो अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की बेटी हैं। इस मौके पर देर रात सलमान खान ने अपने परिवार और इंडस्ट्री के कई सितारों की मौजदूगी में अपना जन्मदिन मनाया। पार्टी में सितारों के साथ सलमान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

  • बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं
  • इस मौके पर देर रात सलमान खान ने अपने परिवार और इंडस्ट्री के कई सितारों की मौजदूगी में अपना जन्मदिन मनाया
  • पार्टी में सितारों के साथ सलमान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

सलमान खान ने भांजी आयत संग काटा केक

इन सबके बीच सलमान खान ने बीती रात अपने परिवार और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर जन्मदिन का जश्न मनाया. खास बात ये है कि एक्टर की भांजी का भी आज बर्थडे है. यानी सलमान और उनकी बहन अर्पिता की बेटी आयत एक ही दिन बर्थडे शेयर करते हैं. ऐसे में मामू भांजी ने एक साथ बर्थडे केक काटा. सलमान खान के बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इस पार्टी में लूलिया वंतूर, अरबाज खान, अरबाज खान के बेटे अरहान खान, सोहेल खान, हेलेन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, बॉबी देओल और अन्य लोग शामिल हुए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सलमान खान वर्क फ्रंट


सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ़ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया है. बता दें कि 'टाइगर 3' टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और 'वॉर' और 'पठान' जैसी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×