Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सजा सुनते ही रो पड़े सलमान खान, अलवीरा ने पानी पिलाकर संभाला

NULL

03:56 PM Apr 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

बीस साल पुराने बहुचर्चित काला हिरण शिकार प्रकरण का फैसला सुनाए जाने के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पांच फिल्मी सितारों में से चार बरी कर दिए गए तो सलमान खान को दोषी करार दे दिया गया।

Advertisement

दोषी करार दिए जाते ही सलमान की आंखें भर आई और उनकी बहन अलवीरा ने उन्हें तुरंत संभाला और बोतल से पानी पिलाया। इसके बाद सलमान ने स्वयं को संभाला और अलवीरा को देख उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान आई और उन्होंने अलवीरा से एक गोली लेकर बगैर पानी के निगल ली।

ऐसा था कोर्ट रूम का नजार

कोर्ट रूम में सबसे पहले सलमान की दोनों बहनें अलवीरा व अर्पिता पहुंची और एक तरफ बैठ गई। ठीक 11.10 पर सलमान खान ने अंदर प्रवेश किया। प्रवेश करते ही उन्होंने अपना चश्मा उतार कर शर्ट पर लगा लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी हाजरी लगवाई। इसके बाद वे कोर्ट रूम की खिड़की से सट कर खड़े हो गए। इस दौरान कोर्ट के कर्मचारी ने हमेशा साए के समान सलमान के साथ रहने वाले उनके बॉडी गार्ड शेरा को रूम से बाहर निकाल दिया।

दो मिनट के अंतराल से सैफ अली खान व तब्बू भी वहां पहुंच गए। थोड़ी देर में अपने-अपने पति के साथ नीलम व सोनाली बेन्द्रे भी वहां पहुंच गई।

रूम में प्रवेश करते ही तब्बू सीधे सलमान के निकट जाकर खड़ी हो गई। जबकि सैफ अली, नीलम व सोनाली सलमान के बिलकुल सामने कुछ दूरी पर खड़े हो गए। इनके बीच आपस में कोई बातचीत नहीं हुई।

ठीक 11.20 पर सीजेएम देव कुमार खत्री ने अपनी फैसला पढ़ना शुरू किया। इसके साथ ही सभी फिल्मी सितारों के चेहरों की रंगत बदलना शुरू हो गई। सबसे पहले उन्होंने सैफ अली खान, नीलम, तब्बू व सोनाली को पर्याप्त सबूत के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए बरी करने की घोषणा की। इससे इन चारों के चेहरे खिल उठे।

इस दौरान सलमान काफी संयमित होकर फैसला सुनने में तल्लीन रहे। इसके बाद कोर्ट ने सलमान को दोषी करार दे दिया। दोषी करार देते ही सलमान के चेहरे का रंग उड़ गया। सलमान अकेले खड़े एकटक देखते रह गए। उन्होंने अलवीरा की तरफ देखा और नजरें झुका ली।

अलवीरा पानी की बोतल लेकर तुरंत सलमान के पास पहुंची और उन्हें पानी पिलाया। थोड़ी देर में सलमान ने स्वयं को संभाला, लेकिन विफल रहे। अकेले खड़े सलमान की आंखें भर आई और उन्होंने अपने आंसू छिपाने के लिए चश्मा लगा लिया। पांच मिनट वे ऐसे ही खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने अलवीरा से कुछ कहा। इस पर अलवीरा ने एक टैबलेट उन्हें दी। सलमान बगैर पानी से इसे निगल गए।

सैफ, नीलम, तब्बू व सोनाली एक तरफ जहां स्वयं के बरी होने से खुश थे, लेकिन सलमान के दोषी करार दिए जाने का अफसोस उनके चेहरों पर साफ नजर आ रहा था। थोड़ी देर उन्होंने वहां ठहर सलमान को सांत्वना प्रदान की। इसके बाद वे वहां से निकल गए। बाहर निकलते समय नीलम के पति समीर सोनी ने कहा कि सलमान को दोषी करार दिए जाने को लेकर वे खुश नहीं है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article