For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Salman Khan ने जान से मारने की धमकी पर तोड़ी चुप्पी, बोले-‘मैं नहीं डरता, सब ईश्वर पर छोड़ दिया है’

धमकी पर सलमान खान का बयान- ‘मैंने सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दिया है’

06:26 AM Mar 28, 2025 IST | Anjali Dahiya

धमकी पर सलमान खान का बयान- ‘मैंने सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दिया है’

salman khan ने जान से मारने की धमकी पर तोड़ी चुप्पी  बोले ‘मैं नहीं डरता  सब ईश्वर पर छोड़ दिया है’

सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर कहा कि वह नहीं डरते और सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दिया है। उन्होंने भारी सुरक्षा के कारण होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया। सलमान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज होगी।

अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता ने भारी सुरक्षा के साथ घूमने-फिरने से होने वाली परेशानी पर प्रतिक्रिया दी। सलमान ने कहा कि वह धमकियों से नहीं डरते, क्योंकि उन्होंने सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दिया है।

सलमान खान ने कहा

सलमान खान जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं, जो 1990 के दशक में सुपरस्टार के काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है। ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक फाइव स्टार होटल में मीडिया से बात की और बताया कि भारी सुरक्षा के साथ बाहर आना- जाना परेशानियों का सबब बन जाता है।

अभिनेता ने यह भी कहा कि वह धमकियों से नहीं डरते हैं और उन्होंने अपनी सुरक्षा की देखभाल भगवान पर छोड़ दी है। खान ने मीडिया से कहा, “भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। इतने सारे लोगों के साथ घूमना एक समस्या बन जाती है। मैं किसी धमकी से नहीं डरता, सब ईश्वर पर छोड़ दिया है।”

‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण शिकार मामले में संलिप्तता के लिए बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। पिछले साल, मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवार दो लोगों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई थीं। जांच में पता चला कि शूट का उद्देश्य अभिनेता को डराना था और लॉरेंस के निर्देश पर इसे अंजाम दिया गया था।

पिछले साल अक्टूबर में सलमान के खास दोस्त नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में उनके घर के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

घटना के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई और उनके घर की बालकनी को भी बुलेटप्रूफ शीशे से ढक दिया गया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×