टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सलमान खान ने मेगा स्टार चिरंजीवी को भेजा खास मैसेज, 'Godfather' की शुरुआती सक्सेस देख खुश हुए भाईजान

सलमान खान ने साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ मे खास किरदार निभाया है। फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही हैं। ऐसे में हाल ही सलमान ने वीडियो मैसेज शेयर कर चिरंजीवी को फिल्म के लिए बहुत सारी बधाई दी है।

03:38 PM Oct 06, 2022 IST | Desk Team

सलमान खान ने साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ मे खास किरदार निभाया है। फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही हैं। ऐसे में हाल ही सलमान ने वीडियो मैसेज शेयर कर चिरंजीवी को फिल्म के लिए बहुत सारी बधाई दी है।

बॉलीवुड सुपरस्टार
सलमान खान ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ एक्टर्स के साथ भी खास रिश्ता रखते हैं।
जिसकी झलक समय-समय पर देखने को भी मिल जाती है और अब तो भाईजान ने साउथ इंडस्ट्री
में भी एंट्री मार दी। सलमान ने साउथ मेगास्टार
चिरंजीवी की हालिया रिलीज गॉडफादर में एक खास किरदार निभाया
हैं।

Advertisement

बॉलीवुड के भाईजान
की दोस्ती के लिए सेलेब्स तरसते है क्योंकि सलमान जिससे दोस्ती कर लेते है फिर
उसका साथ कभी नहीं छोड़ते हैं। इसी दोस्ती के चलते चिरंजीवी के एक बार कहने पर
सलमान उनकी फिल्म में कैमियो करने के लिए तैयार हो गए थे।
इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है
जिसमें वो चिरंजीवी को खास मैसेज देते दिख रहे हैं।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म गॉडफादरको लेकर  मैसेज देते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान ने ग्रे
टी-शर्ट पहन रखी है और वीडियो में सलमान कह रहे हैं,
माय डियर चीरु गारु, आई लव यू.. और
मैंने सुना की
गॉडफादरकाफी कमाल कर रही है। इसके लिए बहुत सारी
शुभकामनाएं और बधाई। चिरु गारु आपको पता है कि ऐसा क्यों
? क्योंकि इस देश और इस देश की जनता में बड़ा दम
है… वंदे मातरम।

सलमान खान का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है और वो इस पर अपनी
प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं चिरंजीवी के बेटे और साउथ एक्टर राम चरण इस मैसेज
से काफी खुश नजर आ रहे हैं। और उन्होंने अपने ही अंदाज में सुपरस्टार को थैंक यू भी
कहा है। राम चरण ने पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए  हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ हग और हार्ट इमोजी
शेयर की है।

बता दें कि यह फिल्म लूसिफर का रीमेक है जिसमें मोहनलाल ने अभिनय किया था। मगर
चिरंजीवी और निर्देशक मोहन राजा ने साउथ के दर्शकों को ध्यान में रखकर लूसिफर की स्क्रिप्ट
में कुछ बदलाव किए हैं। इसी वजह से फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा
है, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले कुल 18 करोड़ का बिजनेस किया है। उम्मीद
है कि आने वाले हफ्तों में फिल्म और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

 

Advertisement
Next Article