Salman Khan ने Pooja Hegde संग भरी लद्दाख की उड़ान, फिल्म 'भाईजान' की शूटिंग के लिए हुए रवाना
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाईजान’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आने वाली है। इस फिल्म के एक स्पेशल गाने की शूटिंग के लिए सलमान खान और पूजा हेगड़े लेह लद्दाख के रवाना हो चुके है जिसका वीडियो भी अब सामने आ गया है।
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाईजान‘ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। इस फिल्म में पहली
बार सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आने वाली है। इस फिल्म के एक स्पेशल गाने की
शूटिंग के लिए सलमान खान और पूजा हेगड़े लेह लद्दाख के लिए रवाना हो चुके है
जिसका वीडियो भी अब सामने आ गया है।
सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ लंबे वक्त से खबरों में बनी है। मीडिया
रिपोट्स की मानें तो पहले इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ था जिसे बदलकर ‘भाईजान’ रख दिया
गया। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में
पहली बार सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आने वाली है। इस फिल्म की
शूटिंग जोरों शोरों से की जा रही है। इसी के चलते फिल्म में एक गाने की शूटिंग के
लिए सलमान खान और पूजा हेगड़े लेह लद्दाख के रवाना हो गए है।
हाल ही में एक
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान को मुंबई के एक हवाई
अड्डे पर देखा गया। यहां से सलमान एक निजी चार्टर पर सवार होकर लेह के लिए रवाना हुए। उनके
साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी लेह गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, सलमान और पूजा
अगले 4 दिनों के लिए लेह और लद्दाख में कई स्थानों पर शूटिंग
करेंगे। इसके बाद ‘भाईजान’ की टीम मुंबई वापस लौटेगी।
सूत्रों की मानें
तो, जब ‘भाईजान’ की टीम फिल्म के एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर
रही थी, तो सलमान ने ही
उन्हें लद्दाख में शूटिंग करने का सुझाव दिया, जिसके बाद सलमान के इस सुझाव को
मानकर फिल्म ‘भाईजान’ के स्पेशल सॉग की शूटिंग लेह लद्दाख में की जा रही है।
सलमान खान की मच
अवेटेड फिल्म ‘भाईजान’ 30 दिसंबर को सिनेमाघरों
में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश और
जगपति बाबू भी लीड रोल में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म से शहनाज गिल अपनी बॉलीवुड
डेब्यू करने वाली है जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।