Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस बुजुर्ग महिला की वजह से मिली सलमान खान को जमानत

NULL

05:56 PM Apr 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

काला हिरण केस में जेल गए सलमान खान की जमानत हो गई है। ऐसे में सलमान खान की जमानत की प्रर्थना के लिए उनकी मुंहबोली और तीसरी मां यानी रुक्मणि भाटी जो इंदौर में रहती हैं उन्होंने हनुमान मंदिर जाकर सलमान की जमानत के लिए प्रर्थना की थी।

Advertisement

रुक्मणि भाटी ने वहां जाकर सलमान की सलामती और उनकी सुख शांति के लिए भगवान से प्रर्थना की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था तो उस वक्त रुक्मणि भाटी उनकी दाई बनी थी। सलमान खान की मां की डिलिवरी कराने से लेकर उनकी मालिश तक उनपर ही जिम्मा था। अगर हम यह बोलें कि सलमान की जमानत में इनका बहुत बड़ा हाथ है तो गलत नहीं होगा।

हेलन और सलमा के बाद सलमान, रुक्मणि को अपनी तीसरी मां मानते हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूल किया था। सलमान ने कहा था कि रुक्मणि मेरी मां जैसी हैं बचपन में उन्होंने ही मेरी परवरिश की है।

करीब छ: साल पहले फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंदौर आए सलमान को जब दाई की जानकारी मिली थी तो उन्हें मिलने होटल भी बुलाया था। तब दाई मां अपनी दो पोतियों को लेकर होटल पहुंची थीं। सलमान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। उनके पिता सलीम का पैतृक घर इस अस्पताल से कुछ ही कदम की दूरी है।

फिलहाल सलीम के बड़े भाई बटवा मियां के बेटे यहां रहते हैं। सलमान का पैतृक घर अब पांच मंजिला मल्टी का रूप ले चुका है। सलमान के जन्म के समय की बात को याद कर दाई मां रुक्मणि भाटी बताती हैं कि जन्म के समय सलमानवे एकदम गोल-मटोल और गोरे चिट्टे थे।

उनके जन्म के बाद बारह दिनों तक अम्मी सलमा और सलमान अस्पताल में ही रहे थे। तब सलमान को नहलाने और मालिश करने का जिम्मा दाई होने के नाते रुक्मणि का था। वे बताती हैं कि सलमान की मालिश के लिए उनके ताऊ बटवा मियां खासतौर पर सियागंज से तिल्ली का तेल लाए थे।

उनकी हिदायत पर मैं रोज कम से कम एक घंटे तक सलमान की मालिश करती थी। रुक्मणि बताती हैं कि घर के लोग उनकी अम्मा को 26 तारीख को अस्पताल लेकर आए थे और 27 की सुबह 10-11 बजे के आसपास सलमान का जन्म हुआ था।

आगे बताया कि जब मैंने सलीम साहब को सलमान के जन्म की खबर दी तो उन्होंने खुश होकर 100 रुपए का नोट दिया था। उस ज़माने में ये बहुत बड़ी रकम थी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Next Article