जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते दिखे सलमान खान, वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल
सलमान खान इन दिनों जिम में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपनी फिट बॉडी को वह और भी अधिक लचीला बना सके। इन दिनों सलमान खान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमे वो कठिन वर्कआउट करते नजर आ रहे है।
09:49 AM Jun 20, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी दमदार बॉडी के लिए जाने जाते है और शायद ही उनसे ज्यादा किसी ने फिल्मों में शर्ट उतारी होगी। सलमान बेशक अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते है और उनकी शानदार बॉडी के आगे अच्छे अच्छे फिल्म स्टार फीके नजर आते है।
Advertisement
Advertisement

सलमान खान इन दिनों जिम में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपनी फिट बॉडी को वह और भी अधिक लचीला बना सके। इन दिनों सलमान खान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमे वो कठिन वर्कआउट करते नजर आ रहे है।

सलमान ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में सलमान अपने पैरों को स्ट्रेच करते हुए और कहते नजर आ रहे हैं कि “मजबूत बनने और इसके साथ ही लचीला बनने की कोशिश कर रहा हूं।”
अपनी फिट बॉडी के लिए मशहूर सलमान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इसका मतलब केवल मजबूती से ही नहीं है बल्कि लचीलेपन से भी है। पिछले दो महीनों में 100 से ज्यादा जिम में बीइंग स्ट्रॉन्ग की मशीनें लगाई जा चुकी हैं।”
बॉलीवुड में काम की बात करें तो सलमान को अभी हाल ही में आई फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी के साथ देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस किया है और 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

आने वाले समय में सलमान ‘दबंग 3’ और ‘इंशाअल्लाह’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही पहली बार रोहित शेट्टी के साथ किक 2 में भी एक्शन करते नजर आएंगे।

Advertisement

Join Channel