सलमान खान ने जींस की जेब में छुपाया ग्लास, वीडियो देख यूजर्स ने उड़ाया भाईजान का मजाक
सलमान खान हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर मुराद खेतानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। जहां से सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान अपनी जींस की जेब में गिलास रखते नजर आ रहे हैं।
सुपरस्टार सलमान खान
को लेकर फैंस के बीच एक अलग की क्रेज देखने को मिलता है। बॉलीवुड के सुल्तान की एक
झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते है, सलमान जहां भी जाते है उनके अपने कैमरे में
कैप्चर करने के लिए पैपराजी में होड़ मची रहती है। हाल ही में सलमान खान फिल्म प्रोड्यूसर मुराद खेतानी की बर्थडे
पार्टी में पहुंचे थे, इस दौरान सबसे ज्यादा सलमान ने अनोखे स्टाइल ने सबका ध्यान
अपनी तरफ खींच लिया। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल
हो रही है।
एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर सलमान खान का स्पॉटेड वीडियो शेयर किया
गया है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी कार से उतरते दिखाई दे रहे है, कार से उतरते
ही अभिनेता ग्लास को अपनी जींस की जेब में रख लेते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही
सोशल मीडिया यूजर्स ने सुपरस्टार का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया है।
इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे है एक्टर के फैंस जहां उनकी तारीफ
कर रहे हैं वहीं कुछ लोग एक्टर को ट्रोल
कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ये क्या कर रहे हैं भाईजान।‘ एक यूजर ने कहा, ‘भाई ग्लास में क्या था?’ एक यूजर ने कहा, ‘गाड़ी में वोडका? भाई दारू कम करो।‘ एक यूजर ने कहा, ‘ये कैसा स्टाइल है भाई।‘
बता दें कि मुराद खेतानी ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पार्टी दी थी। इस
पार्टी में सलमान खान खान के अलावा कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, रवीना टंडन सहित तमाम स्टार्स शिरकत करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि मुराद
खेतानी ने ‘भूल भुलैया 2‘, ‘कबीर सिंह‘, ‘मुबारकां‘ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। वह रणबीर
कपूर की फिल्म ‘एनिमल‘ को भी प्रोड्यूस कर रहे
हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही अपनी फिल्म टाइगर 3 में नजर आने
वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखने वाली हैं। वहीं
हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी नेक्स्ट फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” की घोषणा की थी।
सुपरस्टार ने फिल्म से अपना लुक भी फैंस के साथ साझा किया था।