1000 करोड़ की डिमांड करना Salman Khan को पड़ न जाए भारी, 'Big Boss 16' से एक्जिट की बन सकती है वजह
अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहने वाला शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो को 10 सालों से एक्टर सलमान खान होस्ट कर रहे है। सलमान खान की वजह से इस शो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। हाल ही में आ रही खबरों की मानें, तो शो से सलमान खान को रिप्लेस किया जा सकता है। सलमान के 3 गुना फीस डिमांड करने की वजह से शो के मेकर्स सलमान खान को इस शो से रिप्लेस करके रोहित शेट्टी को बतौर होस्ट लेने का मन बना रहे है।
कलर्स टीवी चैनल
का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन के साथ लोगों के बीच दस्तक देने को तैयार है।
नए सीजन के आने की खबर ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
आए दिन शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें आती रहती है, लेकिन हाल
ही में एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर ‘बिग बॉस’ के हर एक फैन को झटका लगने वाला है। बिग बॉस शो के होस्ट सलमान
खान जिनकी वजह से यह शो लोगों के बीच इतना पॉपुलर है, हो सकता है कि बिग बॉस के इस
अपकमिंग सीजन में आप सलमान खान को ही न देख पाएं।
अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी
में बने रहने वाला शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो को 10
सालों से एक्टर सलमान खान होस्ट कर रहे है।
सलमान खान की वजह से इस शो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। हर हफ्ते शो के फैंस
सलमान खान के वींकेड के वार का इंतजार करते है। हाल ही में आ रही खबरों की मानें,
तो शो से सलमान खान को रिप्लेस किया जा सकता है। अगर यह बात सच साबित हुई तो, शो
के फैंस को बेशक एक तगड़ा झटका लगने वाला है।
हाल ही में सामने
आ रही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, ‘बिग बॉस 16’ सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। इस शो को होस्ट
करने के लिए शो के मेकर्स मशहूर डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी को फाइनल कर सकते है। रोहित
को पहले भी कलर्स के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट करते देखा जा चुका है। उस शो में लोगों ने बेशक
रोहित को खूब पसंद किया है, लेकिन सालों से ‘बिग बॉस’ को होस्ट कर रहे सलमान खान की जगह अब लोग रोहित शेट्टी को
इस शो के होस्ट के तौर पर कैसे लेते है, यह तो देखने वाली बात होगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा
नहीं की गई है।
कुछ दिनों पहले
खबर आई थी ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट करने के लिए सलमान खान एक बहुत बड़ी रकम की
डिमांड कर रहे है । माना तो यहां तक जा रहा था कि इस सीजन के लिए सलमान ने 1000
करोड़ रूपये बतौर फीस के रूप में मांगी है। सलमान
ने अपनी पिछली फीस से लगभग3 गुना ज्यादा फीस
की डिमांड सामने रखी है। सलमान के इतनी ज्यादा फीस की डिमांड की वजह से ही अब माना
जा रहा है कि शो के मेकर्स सलमान खान को इस शो से रिप्लेस करके रोहित शेट्टी को बतौर
होस्ट लेने का मन बना रहे है। अब रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करने के लिए हां
कहते है या नहीं, ये तो देखने वाली बात होगी।
‘बिग बॉस 16’ के होस्ट को लेकर जहां एक तरफ शॉकिंग खबर आ रही है, वहीं
दूसरी तरफ शो के मेकर्स शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन
खुलासे करते हुए लोगों की एक्साइटमेंट को शो के लिए और भी ज्यादा बढ़ा रहे है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, शो में मुनव्वर फारूकी, कनिका
मान और विवियन डीसेना जैसे कई और नामों की चर्चा बनी हुई है। साथ ही ‘हर हर शंभू’ गाने की सिंगर फरमानी
नाज को भी शो के लिए अप्रोच किया जा रहा है। एक के बाद एक तमाम सितारों के नाम
सामने आने से लोग अब शो के आने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है, लेकिन इस बीच शो
से सलमान खान की एक्जिट की खबर ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।