Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आइफा में छलका सलमान खान दर्द, कहा बुरे वक़्त में पेसो से तंग थे तो इस एक्टर ने की थी मदद

बॉलीवुड का हर सितारा आइफा की शाम को चमकाने के लिए पहुचंहा अबुधाबी। पेंडेमिक के बाद बॉलीवुड में पहली बार कोई अवार्ड शो हुआ। इस साल आइफा का 22वां संस्करण हुआ।

01:56 PM Jun 06, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड का हर सितारा आइफा की शाम को चमकाने के लिए पहुचंहा अबुधाबी। पेंडेमिक के बाद बॉलीवुड में पहली बार कोई अवार्ड शो हुआ। इस साल आइफा का 22वां संस्करण हुआ।

बॉलीवुड का हर सितारा आइफा की शाम को चमकाने के लिए पहुचंहा अबुधाबी। पेंडेमिक के बाद बॉलीवुड में पहली बार कोई अवार्ड शो हुआ।  इस साल आइफा का 22वां संस्करण हुआ।  शो में एक से बढ़कर एक सितारा पहुंचा।  स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने तो शाम को और हसीं बना दिया।  



Advertisement

ये शो 3 और 4 जून को होस्ट किया गया।  शो को सलमान खान ने रितेश देशमुख और मनीष पॉल के साथ मिलकर होस्ट किया। शो में कई सितारों ने अपनी मेहनत का फल पाया और उन्हें अवार्ड्स से नवाज़ा गया। 



शो के होस्ट सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान और भाई कहा जाता है।  सलमान एक सुपरस्टार है और उन्होंने कई न्यूकमर्स की लाइफ बनाई है। लेकिन सलमान खान ने आइफा के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वह मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।  अपनी शुरूआती दिनों को याद करते हुए सलमान खान ने कुछ ऐसी बाते बताई जिसे बताते वक़्त वह भावुक हो गए।



 

उन्होंने सुनील शेट्टी की तारीफे करते हुए कहा की उनके पास जब पैसे नहीं थे तो अन्ना ने ही उनकी मदद की थी। सलमान ने कहा ‘मुझे याद है मुझे एक टी शर्ट पसंद आई जिसके लिए मेरे पास पैसे नहीं थे उस वक़्त सुनील अन्ना ने मुझे पैसे दिए थे।  न सिर्फ शर्ट गिफ्ट की थी बल्कि वॉलेट में कुछ पैसे भी दिए थे ‘। 



सलमान खान ने बताया की उनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद उनके पास महीनो तक कोई फिल्म नहीं थी। उन्होंने ये भी कहा की फिल्म के लिए भाग्यश्री को सारा क्रेडिट मिल रहा था। सलमान ने फिल्मकार रमेश तुरानी को उनका करियर बचने के लिए धन्यवाद भी कहा। 



सलमान ने उन दिनों को याद करते हुए कहा  ;र्मैंने प्यार किया के रिलीज़ होने के बाद, भाग्यश्री ने फैसला किया कि वह अब और काम नहीं करना चाहती, क्योंकि वह शादी करना चाहती थी। और वो पुरा क्रेडिट लेके चली गई । छह महीने तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी। और तभी मेरे जीवन में एक ‘देवता समान आदमी’  रमेश तौरानी ने एंट्री किया। उस समय मेरे पिता ने 2000 रुपये देकर निर्माता जीपी सिप्पी को फिल्म इंडस्ट्री की एक मैगज़ीन में फेक अनाउंसमेंट करने के लिए मना लिया कि उन्होंने मुझे एक फिल्म के लिए साइन किया है। जीपी ने ऐसा किया लेकिन असल में कोई फिल्म नहीं थी। लेकिन रमेश तौरानी सिप्पी के ऑफिस गए और फिल्म के संगीत के लिए 5 लाख रुपए दिए । उन 5 लाख की वजह से मुझे आखिरकार पत्थर के फूल (1991) नाम की फिल्म मिली। इसके लिए आपको धन्यवाद !”



सलमान बोनी कपूर को भी 2008 में उनका डूबता करियर बचाने के लिए धन्यवाद् किया। उन्होंने कहा ‘बोनी कपूर ने जीवन भर मेरी मदद की है। जब समय अच्छा नहीं चल रहा था तो उन्होंने मुझे वांटेड नाम की एक फिल्म दी, जिसने मेरे करियर को लाइन पर वापस ला दिया। 





आपको बता दे सलमान खान का आज बॉलीवुड में सिक्का चलता है।  वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है।  सलमान की आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली है। 

Advertisement
Next Article