Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चिरंजीवी और वेंकटेश संग हैदराबाद में सलमान खान ने की पार्टी, तीनों की खास बॉन्डिंग आई नजर

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है। जिसमें सलमान खान साउथ एक्टर चिरंजीवी और वेंकटेश दग्गुबाती संग दिखाई दे रहे हैं।

12:39 PM Jun 23, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है। जिसमें सलमान खान साउथ एक्टर चिरंजीवी और वेंकटेश दग्गुबाती संग दिखाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड के
सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली
की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान खान को बॉलीवुड का भाईजान कहा जाता है। सुपरस्टार ने
ना जाने आज तक कितने लोगों की किस्मत के ताले खोले है। बॉलीवुड में सलमान ना जाने
कितने एक्टर्स के लिए गॉड फादर भी है। सलमान खान के दोस्त सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित
नहीं है। सलमान के दोस्तों की लिस्ट काफी लंबी है।

Advertisement

इसमें बॉलीवुड से लेकर
साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स के नाम शुमार हैं। ऐसे में सुपरस्टार अपने बिजी शेड्यूल
से वक्त निकालकर अपने साउथ एक्टर्स दोस्तों से मुलाकात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर
सलमान खान की फोटो सामने आई है जिनमें वह
टॉलीवुड के सुपरस्टार चिरंजीवी और वेंकटेश संग नजर आ रहे हैं। तीनों
मेगास्टार्स की ये तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर काफी तेजी से फैल रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर जेसी
पवन रेड्डी
की हाउस पार्टी की है।
वायरल हो रही फोटो में सलमान
, चिरंजीवी और वेंकटेश दग्गुबाती की तिकड़ी के
साथ रेड्डी भी नजर आ रहे हैं। फोटो में चारों एक दूसरे साथ काफी खुश नजर आ रहे
हैं। इनकी बॉन्डिंग को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये सब एक दूसरे के कितने करीबी
है।

इससे पहले भाईजान को कमल हसन की फिल्म विक्रम की सक्सेस पार्टी में साउथ
मेगास्टार चिरंजीवी के घर देखा गया था। वहीं चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी सलमान के
बेहद करीब है और हाल ही में वह सलमान से मिलने उनकी फिल्म के सेट पर भी पहुंचे थे।
जहां सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म में कैमियो करने का ऑफर दिया था जिसे एक्टर ने
तुरंत एक्सेप्ट भी कर लिया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान चिरंजीवी की आगामी फिल्म गॉडफादरमें कैमियो भूमिका निभाएंगे। वहीं वेंकटेश भी
सलमान खान की मूवी
कभी ईद कभी दिवालीमें कैमियो करते दिखने वाले हैं। इसके अलावा सुपरस्टार जल्द ही कैटरीना कैफ के
साथ टाइगर 3 में एक्शन करते दिखने वाले हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस पिछले काफी
समय से कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article