टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पड़ोसी केतन कक्कड़ से परेशान सलमान खान अब पंहुचे बाम्बे हाईकोर्ट, पड़ोसी ने लगाए थे एक्टर पर गंभीर आरोप

केतन कक्कड़ ने सलमान खान पर गणेश मंदिर हड़पने के साथ-साथ उनकी तुलना औरंगजेब और बाबर से भी की थी। सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा कि वीडियो में पूरी तरह से अटकलें है।

01:38 PM Aug 13, 2022 IST | Desk Team

केतन कक्कड़ ने सलमान खान पर गणेश मंदिर हड़पने के साथ-साथ उनकी तुलना औरंगजेब और बाबर से भी की थी। सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा कि वीडियो में पूरी तरह से अटकलें है।

बॉलीवुड के दबंग खान अपने
पड़ोसी से परेशान है। एक्टर ने इसकी शिकायत भी की थी, मामला सिविल कोर्ट से
हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है। अब इस मामले में सलमान ने बाम्बे हाईकोर्ट के दरवाजे पर
जा पहुंचे है। बता दें कि सलमान खान के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने एक्टर के पनवेल
फार्महाउस की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। वीडियो में सलमान पर गंभीर आरोप
लगाए गए थे। केतन कक्कड़ ने सलमान खान पर गणेश मंदिर हड़पने के साथ-साथ उनकी तुलना
औरंगजेब और बाबर से भी की थी। सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा कि वीडियो में पूरी
तरह से अटकलें है।

वीडियो में सलमान पर लगाए
गए गंभीर आरोप-

Advertisement

कोर्ट में सलमान खान के
वकील रवि कदम ने कहा कि कक्कड़ ने सलमान खान, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, को
लेकर कहा कि वह
गणेश भगवान का मंदिर हड़पना
चाहते हैं
, जो उनके पनवेल फार्महाउस के पास है कदम ने कहा, ‘वीडियो
में कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है
वह कह रहे हैं कि अयोध्या के
मंदिर को बनने में
500 साल का समय लगा और यहां सलमान
खान गणेश मंदिर को बंद करवाना चाहते हैं
सिर्फ इतना ही नहीं केतन ने सलमान पर आरोप
लगाया कि वो
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
की गैंग के सदस्य हैं
कक्कड़ ने सलमान पर ड्रग्स की तस्करी, ऑर्गन की तस्करी और बच्चों की
तस्करी का बिजनेस अपने फार्महाउस से कर
ने
का भी आरोप लगाया है।

रवि कदम
ने आगे कहा कि
इन वीडियो को लाखों दर्शकों ने देखा है इन यूजर्स ने वीडियो पर सलमान खान के खिलाफ
कमेंट भी किए हैं
ऐसे में साफ तौर पर
इन वीडियो से दर्शक को सलमान खान के खिलाफ उकसाया गया है
वीडियो ने सब कुछ सांप्रदायिक कर दिया है और सबकुछ हिन्दू बनाम
मुस्लिम बना दिया है
‘ 

बता दें कि सलमान ने मार्च
2022 में सिविल कोर्ट के आर्डर को चैलेंज करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की
थी। सलमान ने सिविल कोर्ट से अपील की थी कि केतन कक्कड़ को वीडियो हटाने का आदेश
दिया जाए। इसके साथ ही एक्टर पर कोई कमेंट करने से भी रोका जाए। हालांकि सिविल
कोर्ट ने ऐसा आर्डर जारी करने से मना कर दिया था। जिसके बाद सलमान ने हाईकोर्ट का
रुख किया है। इस सुनवाई के बाद कोर्ट की बेंच ने 22 अगस्त की तारीख दी है।

Advertisement
Next Article