Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Malaika Arora-Arbaaz Khan के तलाक पर Salman Khan ने किया रिएक्ट, कहा- 'भले ही दो लोगों ने...'

सलमान खान ने मलाइका-अरबाज के तलाक पर तोड़ी चुप्पी

08:10 AM Feb 09, 2025 IST | Anjali Dahiya

सलमान खान ने मलाइका-अरबाज के तलाक पर तोड़ी चुप्पी

सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट में दिखे. इस पॉडकास्ट का नाम है Dumb Biryani. भतीजे अरहान के साथ में सलमान खान ने अपने दिल की बातें की. उन्हें फैमिली वैल्यूज सिखाईं और हिंदी भाषा की अहमियत बताई. शो में सलमान खान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक पर बात की. सलमान ने अरहान को समझाया कि उन्हें अपनी फैमिली खुद बनानी होगी और अपने तरीके से लाइफ जीनी होगी.

सलमान ने अरहान को दी सलाह

सलमान का पहला ध्यान इस बात पर था कि अरहान को अपने जीवन में क्या करना है। जब अरहान और उसके दोस्तों ने बताया कि वो एक रेस्टोरेंट खोलना चाहता है, तो सलमान ने इसे लेकर कुछ सवाल उठाए। सलमान ने मस्ती करते हुए कहा, ‘अगर तुम रेस्टोरेंट खोलना चाहते हो, तो फिर उन फाइटिंग और जिमनास्टिक्स क्लासेज का क्या होगा, जो तुमने जॉइन की थीं?’ इस हल्के-फुल्के लहजे में सलमान ने ये भी कहा कि अगर अरहान को अपना रेस्टोरेंट खोलने का शौक है, तो उसे अपनी पूरी मेहनत और ध्यान उस पर लगाना होगा।

मलाइका-अरबाज पर बोले सलमान

इसी दौरान सलमान ने एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा और भाई अरबाज खान के तलाक का जिक्र किया और अरहान को समझाया कि उसे अब तक जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है, लेकिन वो अब खुद को साबित करने के लिए अपनी राह पर चले। सलमान ने कहा, ‘तुम्हारे पेरेंट्स का तलाक हुआ है और अब तुम्हें अपने दम पर जीवन में आगे बढ़ना है। एक दिन तुम्हारा भी अपना परिवार होगा, इसलिए तुम्हें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।’

सलमान खान ने इस दौरान परिवार के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजकल के समय में परिवार के साथ लंच और डिनर करना बहुत जरूरी है, ताकि उस कल्चर को बनाए रखा जा सके। सलमान का मानना है कि परिवार का एक मजबूत और सम्मानित मुखिया होना चाहिए, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।

Advertisement
Advertisement
Next Article