For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘Bigg Boss 16’ संग खत्म हुआ Salman Khan का कॉन्ट्रैक्ट, इस तारीख के बाद से शो में नजर नहीं आएंगे भाईजान !

बॉलीवुड के भाईजान अपनी फिल्मों के कारण तो सुर्खियों में रहते ही है, लेकिन इसके साथ ही सलमान खान कलर्स चैनल के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर भी चर्चा में रहते है। इस शो को सलमान खान बीते कई सालों से होस्ट कर रहे है, लेकिन अब सलमान खान के फैंस को बड़ झटका लग सकता है क्योंकि हो सकता है कि आने वाले समय में सलमान खान शो को होस्ट करते नजर न आए।

10:11 AM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के भाईजान अपनी फिल्मों के कारण तो सुर्खियों में रहते ही है, लेकिन इसके साथ ही सलमान खान कलर्स चैनल के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर भी चर्चा में रहते है। इस शो को सलमान खान बीते कई सालों से होस्ट कर रहे है, लेकिन अब सलमान खान के फैंस को बड़ झटका लग सकता है क्योंकि हो सकता है कि आने वाले समय में सलमान खान शो को होस्ट करते नजर न आए।

‘bigg boss 16’ संग खत्म हुआ salman khan का कॉन्ट्रैक्ट  इस तारीख के बाद से शो में नजर नहीं आएंगे भाईजान

बॉलीवुड के
भाईजान अपनी फिल्मों के कारण तो सुर्खियों में रहते ही है, लेकिन इसके साथ ही सलमान खान कलर्स चैनल के सबसे बड़े
रिएलिटी शो बिग बॉस को लेकर भी चर्चा में रहते है। इस शो को सलमान खान बीते कई
सालों से होस्ट कर रहे है, लेकिन अब सलमान
खान के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि हो सकता है कि आने वाले समय में सलमान
खान शो को होस्ट करते नजर न आए।

After 10 Ka Dum, Bigg Boss 12. Salman Khan Isn't Going Anywhere Soon, Do  Not Turn TV Off

बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और मजेदार रियलिटी शो है,
जिसके हर एक सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार
रहता है। वीकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की जिस तरह से क्लास लगाते है,और उनके साथ मस्ती करते है, वो भी दर्शक खूब पसंद करते है,लेकिन अब इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान खान
शायद बिग बॉस 16’ की होस्टिंग को बीच में ही छोड़ सकते हैं क्योंकि उनका
कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है।

Salman Khan On Bigg Boss 14 Launch Says It Is Longest Break In 30 Years Of  Career | Bigg Boss 14 के लॉन्च पर बोले सलमान खान, जिंदगी के 30 साल में

दरअसल, खबरों की मानें तो बिग बॉस शो के के मेकर्स
के साथ सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट 12 जनवरी को खत्म
होने वाला है और अगर इस तारीख के बाद से सलमान खान का शेड्यूल फ्री नहीं होता है
तो सलमान खान बिग बॉस 16’ की होस्टिंग को बीच में ही छोड़ सकते हैं और
अगर ऐसा हुआ है तो बेशक ये तमाम फैंस के लिए निराशाजनक होगा।

Karan Johar quits Twitter, says 'this is step one towards….' | Mint

अब सलमान खान अगर
शो को होस्ट नहीं करेंगे, तो ऐसे में सवाल
ये उठता है कि उनके गैरमौजूदगी में शो को आखिर होस्ट कौन करेगा। इस बीच खबर आ रही
है कि ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स फिल्ममेकर करण जौहर से बातचीत कर रहे है। बता
दें कि इससे पहले भी करण जौहर सलमान खान की गैरमौजूदगी में और ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को
होस्ट कर चुके है।

Bigg Boss 16: Makers to remove 2 contestants, see names [Exclusive]

बता दें कि हाल
ही में बिग बॉस 16’ का भी एक्शटेंशन हुआ है जहां शो को पांच हफ्तों के लिए आगे
बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि शो का ग्रैंड फिनाले 15 से 18 फरवरी के बीच हो
सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×