सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को मिली बेल, बताया आखिर क्यों है भाईजान के लिए इतने क्रेजी?
हाल ही मे सलमान खान के डुप्लिकेट को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक सलमान के डुप्लिकेट आजम अंसारी को ज़मानत मिल गई है। आपको बता दे, सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक रील्स बनाने को लेकर इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
02:49 PM May 10, 2022 IST | Desk Team
हाल ही मे सलमान खान के डुप्लिकेट को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक सलमान के डुप्लिकेट आजम अंसारी को ज़मानत मिल गई है। आपको बता दे, सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक रील्स बनाने को लेकर इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आपको बता दे, ये बंदा खुद को सलमान से कम नहीं मानता! आजम सलमान को इस कदर कॉपी करता है कि वो हमेशा उन्ही के लुक मे नज़र आता है।
Advertisement
वह इंस्टाग्राम और अपने मोहल्ले में ‘डुप्लीकेट सलमान’ के रूप में मशहूर हैं। लेकिन हाल ही मे इसने एक ऐसा वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खैर आजम को जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद उसने पुलिस की कर्रवाई की सरहाना की और कहा कि उनकी इच्छा सलमान खान से मिलने की है।
जमानत पर रिहा हुए अंसारी ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई और उनके साथ उनके व्यवहार की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुझे गिरफ्तार होने का कोई मलाल नहीं है। पुलिस अपनी कार्रवाई में सही थी, उनमें से किसी ने भी मेरे साथ बदतमीजी नहीं की और यहां तक कि सीनियर ऑफिसर भी बहुत अच्छे थे।’
यह पूछे जाने पर कि वह भाईजान के दीवाने क्यों हैं, आजम ने कहा कि ‘सलमान खान जमीन से जुड़े हैं, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं, और हमेशा खुद को फिट और सक्रिय रखते हैं। 15 साल पहले, मैंने बहुत ज़्यादा वजन बढ़ाया था और 128 किलोग्राम वजन किया था, जिसके बाद मेरा मज़ाक उड़ाया गया था। मैं सलमान का फैन था और उनकी सभी फिल्में देखता था, इसलिए मैंने उनकी तरह फिट होने और जिम जाने का फैसला किया।’
रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े आजम ने कहा कि मैं सलमान से मिलना चाहता हूं और उनके साथ एक वीडियो बनाना चाहता हूं। आजम के इंस्टाग्राम पर अच्छे- खासे फॉलोअर्स हैं और उन्होंने एक्टर के सभी फेमस गानों पर उन्ही के अंदाज़ मे वीडियो बनाए हैं।
Advertisement