For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सिकंदर' के सेट से सलमान खान ने शेयर की पहली तस्वीर, भाईजान का न्यू लुक देख फैंस हुए क्रेजी

07:30 AM Jun 20, 2024 IST | Anjali Dahiya
 सिकंदर  के सेट से सलमान खान ने शेयर की पहली तस्वीर  भाईजान का न्यू लुक देख फैंस हुए क्रेजी

सलमान खान के साथ 'सिकंदर' में हीरोइन

मार्च में सलमान खान की 'सिकंदर' का ऑफिशियल ऐलान हुआ था. पहला मौका होगा जब सलमान खान के अपोजिट फीमेल लीड के रूप में रश्मिका मंदाना को कास् किया गया है. इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस भी सुपरएक्साइटेड हैं.

 

Advertisement

सलमान खान और साजिद की जोड़ी

'सिकंदर' सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 2014 की ईद ब्लॉकबस्टर "किक" के बाद फिर से एक साथ वापसी है. दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस के लिहाज से सुपरहिट रही है. असल जिंदगी में भी सलमान और साजिद अच्छे दोस्त हैं.

 

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फैंस काफी आतुर हैं. इस बीच मंगलवार, 18 जून को साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' की उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है. इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये वही फिल्म है जिसका डायरेक्शन 'गजनी' वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगडोस करने वाले हैं. चलिए दिखाते हैं भाईजान का 'सिकंदर' फिल्म से पोस्ट.

  • 'सिकंदर' की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां टीम सलमान खान में साथ एक फुल एंटरटेनिंग मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट करेगी
  • सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू होने पर पहले दिन की फोटो शेयर की

'सिकंदर' की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां टीम सलमान खान में साथ एक फुल एंटरटेनिंग मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट करेगी. सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू होने पर पहले दिन की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

 

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

View this post on Instagram

 

A post shared by Warda Khan S Nadiadwala 🧚 (@wardakhannadiadwala)

'सिकंदर' की रिलीज डेट

नाडियाडवाला ग्रैंडसन के प्रोडक्शन हाउस में बन रही 'सिकंदर' की अन्य कास्ट का ऐलान होना बाकी है. अभी सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बारे में ही मेकर्स ने अपडेट दिया है. यह एक्शन एंटरटेनर ईद 2025 वीकेंड के दौरानसिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×