For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Salman Khan स्टारर 'Sikandar' के 'बम बम भोले' का टीजर आउट, दिखा होली का रंग

सलमान खान की ‘सिकंदर’ में होली का रंग, ‘बम बम भोले’ का टीजर जारी

01:30 AM Mar 10, 2025 IST | Anjali Dahiya

सलमान खान की ‘सिकंदर’ में होली का रंग, ‘बम बम भोले’ का टीजर जारी

salman khan स्टारर  sikandar  के  बम बम भोले  का टीजर आउट  दिखा होली का रंग

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘बम बम भोले’ का टीजर निर्माताओं ने सोमवार को जारी कर दिया। होली पर आधारित गाना मंगलवार को आउट होगा।

बता दें, सिकंदर का यह गाना होली का है और इसकी शुरुआत एक शानदार रैप से होती है, जो एक धमाकेदार सफर की शुरुआत करता है। गाने के बोल हुसैन ने दो अन्य के साथ मिलकर तैयार किया है और इसे रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी ने मिलकर रैप किया है। यह रैप गाने में एक अलग ही जोश भर देता है।

‘बम बम भोले’ गाने को प्रीतम ने कंपोज किया

‘बम बम भोले’ गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, जो मंगलवार को 1 बजकर 11 मिनट पर आउट होगा। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। ‘सिकंदर’ में एक्शन के साथ ड्रामा और इमोशन का मिश्रण है।

इससे पहले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने बताया कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ रीमेक नहीं बल्कि ओरिजिनल है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म की पूरी कहानी ओरिजिनल है। सिकंदर के हर सीन और हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन किया गया है। फिल्म की कहानी एकदम नया अनुभव देती है। यह फिल्म का रीमेक नहीं है।

फिल्म की मौलिकता का एक अनिवार्य हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद ही प्रतिभाशाली संतोष नारायणन ने तैयार किया है।

हाल ही में ‘सिकंदर’ की कोरियोग्राफर फराह खान ने भी लंबे गैप के बाद सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया।

फराह ने शेयर किया था, “मैं सलमान और साजिद नाडियाडवाला दोनों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ी हुई हूं। एक बचपन का दोस्त है और दूसरा भाई है। मैंने उन दोनों के साथ बहुत सारे गाने किए हैं और ‘जोहरा जबीन’ करना वाकई खास था। मुझे यकीन है कि गाना हिट होगा और इतने लंबे समय के बाद सलमान को कोरियोग्राफ करना भी बहुत मजेदार था। रश्मिका के साथ पहली बार काम करना खुशी की बात थी।”

फिल्म में सलमान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म “किक” में साथ काम किया था।

‘सिकंदर’ 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×