लूंगी-बनियान पहने मुंबई की सड़कों पर दिखे Salman Khan, भाईजान को इस हालात में देख फैंस के उड़े होश
सलमान खान की लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह लूंगी और बनियान पहने मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
02:53 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग में बिजी हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ तभी से ये लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, कभी अपने नाम को लेकर तो कभी अपनी स्टार कास्ट को लेकर मूवी किसी ना किसी वजह चर्चा में छाई रहती हैं। सलमान के फैंस भी उनकी हर फिल्म की तरह किसी का भाई किसी की जान के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं। इसी बीच भाईजान का एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसमें सुपरस्टार के लुक पर ही सबकी नजरें ठहर गई हैं।

सुपरस्टार वैसे अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच बीती रात उन्हें मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट किया गया। सलमान का ये स्पॉटेड वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें दबंग एक्टर एकदम अलग ही अवतार में नजर आ रहे है। वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के बीच में चलते दिख रहे हैं उन्होंने ब्लैक कलर की लुंगी और बनियान पहन रखी है।

सलमान खान को देखकर वहां बैठे सभी लोग एक्टर को देखकर सलाम कर रहे हैं और एक्टर भी चलते हुए बड़े ही प्यार से सबकी तरफ देखकर अपना सिर हिलाते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। सलमान के इस नए लुक ने फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना लिया है। सुपरस्टार की इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं वहीं उनके चाहने वालें एक्टर को इस लुक में देख खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
Advertisement
वहीं नेटिजन्स उनके लुक को देखकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। एक यूजर ने एक्टर की तारीफ करते हुए सवाल करते हुए लिखा- वह बहुत हॉट लग रहा है! काला रंग उन पर बहुत अच्छा लगता है! क्या यह किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग के लिए है? दूसरे यूजर ने लिखा- हाहाहा अलग। तीसरे यूजर ने कहा- द मोस्ट बैचलर इन द टाउन। एक अन्य यूजर ने एक्टर की लुक की तारीफ करते हुए लिखा, शेर खान।




बता दें कि यह सलमान खान का यह लुक उनकी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का है। यह वीडियो फिल्म के सेट के बाहर का है वीडियो में देखा जा सकता है कि देर रात सलमान सेट से निकलकर तेजी से अपनी कार की तरफ बढ़ रहे हैं। सलमान खान के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel