+

बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे सलमान खान,अब्दू रोजिक को देंगे ये प्यारा सा तोहफ़ा

बिग बॉस 16 हर सीजन की तरह ये सीजन भी काफी मजेदार और धमाकेदार देखने को मिल रहा है।वही इस सीजन का पहला वीकेंड होने वाला हैं। ऐसे में सलामन खान घरवालों का क्लास लेने लिए पूरी तरह से तैयार हैं।इसके लिए सलमान खुद घर में जाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे सलमान खान,अब्दू रोजिक को देंगे ये प्यारा सा तोहफ़ा
बिग बॉस 16 हर सीजन की तरह ये सीजन भी काफी मजेदार और धमाकेदार देखने को मिल रहा है। सीजन के सारे कन्टेस्टेंट भी काफी इंट्रेस्टिंग और कंट्रोवर्सियल दिख रहे हैं। नए सीजन के कंटेस्टेंट को लेकर सिर्फ घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी खूब कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही हैं। वही इस सीजन का पहला वीकेंड होने वाला हैं। ऐसे में सलामन खान घरवालों का क्लास लेने लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और इसके लिए सलमान खुद घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं। 
दरअसल वीकेंड का पहला वीडियो रिलीज़ कर दिया गे हैं जहां सलमान खान को एंट्री में करते हुए देखा जा रहा हैं। वही इस दौरान सलमान तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक के लिए एक खास गिफ्ट लेकर पहुंचे है। जिसे देख अब्दु बेहद खुश हो गए। और ख़ुशी से झूम उठते हैं। वही सलमान के गिफ्ट बॉक्स में छोटे-छोटे दो डंबल थे। दरअसल, अब्दू ने बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में रिक्वेस्ट की थी कि, उन्हें छोटे डंबल चाहिए, इसलिए सलमान ने उनकी ये विश पूरी कर दी। 
बता दें, 19 साल के अब्दू शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वह अपने एंटरटेनिंग अंदाज से लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।इसके साथ ही जैसा की हर वीकेंड पर सलमान घरवालों के साथ मस्ती मजाक करते हुए तो दीखते ही हैं साथ ही घरवालों के सलमान पूरी हफ्ते में हुई गलतियां और नियम अलंघन को लेकर घरवालों के क्लास लगाते हुए भी नजर आते हैं। 
वही अब इस वीकेंड पर सलामन किस घरवालों की व्हाट लगाते हैं और किसके गेम की तारीफ करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 
इसके साथ ही सलामन घर में प्रवेश कर क्या कुछ धमाल मचाते हैं ये भी देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

facebook twitter instagram