W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दबंग - 3 में फैंस को खास पेशकश देने जा रहे है सलमान खान, घोड़े से रेस करते वीडियो वायरल

‘दबंग 3’ में फ्लैशबैक के कई हिस्से हैं, जिसमें चुलबुल 20 साल का है और इसलिए सलमान यंग दिखने के लिए लगातार जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। सलमान खान ने हाल ही में जिम में अपने एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया था।

09:10 AM Jun 23, 2019 IST | Ujjwal Jain

‘दबंग 3’ में फ्लैशबैक के कई हिस्से हैं, जिसमें चुलबुल 20 साल का है और इसलिए सलमान यंग दिखने के लिए लगातार जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। सलमान खान ने हाल ही में जिम में अपने एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया था।

दबंग   3 में फैंस को खास पेशकश देने जा रहे है सलमान खान  घोड़े से रेस करते वीडियो वायरल
Advertisement
अभिनेता सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत की शानदार सफलता से उत्साहित है और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे है। हाल ही में उनके कई वियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
सलमान खान इन दिनों जिम में और अधिक मेहनत कर रहे है और ये सब है उनकी आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिए जो उनके लिए बेहद खास है। ये फिल्म हिट सीरीज दबंग की तीसरी कड़ी है जिसमे फैंस को बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान अपने फैंस को जानदार एक्शन के साथ इमोशन में भी खास तड़का देना चाहते है और इसलिए फिल्म के लिए सलमान खान अपना सारा अनुभव झोंक रहे है।
सलमान खान को फिल्म भारत में अलग-अलग आयु वर्ग में दिखाया गया है। सभी लुक्स में फिट बैठने के लिए सलमान ने किरदार की जरूरत के अनुसार 70 वर्ष के बूढ़े तक का गेटअप किया है।
सलमान ने बूढ़े के गेटउप के लिए  इसके लिए उन्होंने अपने चेहरे के साथ-साथ फिजीकल लुक को भी उसी के अनुसार मेंटेन किया है। अब सलमान फिल्म दबंग 3 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।
‘दबंग 3’ में सलमान चुलबुल पांडे का किरदार निभाएंगे लेकिन इस बार उनकी उम, में काफी बदलाव आने वाला है। फिल्म में फ्लैशबैक पार्ट्स के लिए सलमान खान को 20 साल के चुलबुल पांडे का किरदार निभाना है, और इसी वजह से सलमान खान इन दिनों अच्छा खासा वक्त जिम में बिता रहे हैं।

 ‘दबंग 3’ में फ्लैशबैक के कई हिस्से हैं, जिसमें चुलबुल 20 साल का है और इसलिए सलमान यंग दिखने के लिए लगातार जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। सलमान खान ने हाल ही में जिम में अपने एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया था।

फिल्म कबीर सिंह ने दुसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई , अब तक कमाए इतने करोड़

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×