'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग हुई खत्म, सलमान खान के नए लुक से फैंस हुए इंप्रेस
सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद सलमान न सोशल मीडिया पर साझा की है। एक्टर ने फिल्म से अपना नया लुक भी शेयर किया है।
11:52 AM Dec 04, 2022 IST | Desk Team
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 16 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। लंबे वक्त से भाईजान के फैंस उनके बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अगले साल सलमान दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिनमें किसी भाई किसी की जान और टाइगर 3 शामिल है। वहीं सलमान स्टारर किसी का भाई किसी की जान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

दरअसल, सुपरस्टार की मच-अवेटेड फिल्म किसी भाई किसी जान की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद सलमान न सोशल मीडिया पर साझा की है। एक्टर ने फिल्म से अपना नया लुक भी शेयर किया है जो एक्टर के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो एक्टर की पोस्ट पर जमकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उन्होंंने स्टाइलिश जैकेट के साथ ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ ही चश्मा भी लगा रखा है। अपने इस नए लुक में भाईजान काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में उनके पीछे कई सारे लोग खड़े दिख रहे हैं। फोटो को देखकर लग रहा है जैसे ये किसी गाने की शूटिंग के वक्त क्लिक की गई है।
Advertisement
इस फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा, ‘शूटिंग पूरी हुई…किसी का भाई किसी की जान ईद 2023 पर आ रही है।’ इस लुक को शेयर करने के बाद हर तरफ भाईजान यानी सलमान की चर्चा हो रही है। फैंस अपने फेवरेट सितारे को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- मोर पॉवर भाई। दूसरे यूजर ने लिखा-भाईजान नया लुक। एक अन्य यूजर ने लिखा- आप असाधारण रूप से सुंदर दिखते हैं।







वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इस फिल्म के अलावा ‘टाइगर 3’ में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। ‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले रिलीज हुई एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel