Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Salman-Rashmika स्टार Sikandar का तीसरा गाना 'Sikandar Nache' आउट, दोनों की केमिस्ट्री पर फिदा फैंस

फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘सिकंदर नाचे’ में सलमान-रश्मिका का जलवा

11:30 AM Mar 18, 2025 IST | Anjali Dahiya

फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘सिकंदर नाचे’ में सलमान-रश्मिका का जलवा

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच, निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ लॉन्च कर दिया, जिसमें सलमान और रश्मिका गजब के मूव्स पर थिरकते नजर आए।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

इस ट्रैक में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स हैं, जिन्हें ‘डबके’ डांस फॉर्म के नाम से जाना जाता है। साथ ही गाने में एक शानदार सेटअप भी है। डबके एक अरबी लोक नृत्य है, जो लेबनान, सीरिया और जॉर्डन जैसे कई देशों में काफी लोकप्रिय है। यह आमतौर पर शादियों और अन्य समारोहों में किया जाता है।

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर नए गाने का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ” ‘सिकंदर नाचे’ डांस आउट हो चुका है।”

गाने में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही गाने में सलमान अपने सिग्नेचर स्टाइल और डांस मूव्स के साथ एनर्जी से भरे नजर आए। इसमें तुर्की के स्पेशल डांसर्स को शामिल किया गया है।

‘सिकंदर नाचे’ गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है, जिसमें तुर्की के डांसर्स अपना अनूठा अंदाज जोड़ते नजर आए। गाने को सिद्धांत मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि समीर ने बोल तैयार किए हैं। अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज दी है। सलमान, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान इससे पहले साल 2014 में रिलीज ‘किक’ के गाने ‘जुम्मे की रात’ में साथ काम कर चुके हैं।

Advertisement

बता दें कि अब तक ‘सिकंदर’ के तीन गाने आउट हो चुके हैं। इससे पहले ‘बम बम भोले’ और ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हुए थे। ‘जोहरा जबीं’ को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।

ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘सिकंदर’ 31 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article