W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

salman rushdie attack : सलमान रुश्दी पर हमले को ईरान में लोग सराह रहे हैं तो चिंता भी जता रहे

ईरानियों ने मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। रुश्दी की पुस्तक द सैटेनिक वर्सेज को लेकर ईरान के तत्कालीन (अब दिवंगत) सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने उन्हें (रुश्दी को) मौत की सजा का फतवा जारी किया।

12:57 AM Aug 14, 2022 IST | Shera Rajput

ईरानियों ने मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। रुश्दी की पुस्तक द सैटेनिक वर्सेज को लेकर ईरान के तत्कालीन (अब दिवंगत) सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने उन्हें (रुश्दी को) मौत की सजा का फतवा जारी किया।

salman rushdie attack   सलमान रुश्दी पर हमले को ईरान में लोग सराह रहे हैं तो चिंता भी जता रहे
Advertisement
ईरानियों ने मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। रुश्दी की पुस्तक ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ को लेकर ईरान के तत्कालीन (अब दिवंगत) सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने उन्हें (रुश्दी को) मौत की सजा का फतवा जारी किया।
Advertisement
वैसे अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर हदी मतार ने लेखक पर क्यों हमला किया। रुश्दी जब शुक्रवार को न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में अपना संबोधन शुरू करने वाले थे, तब उसने उनपर हमला किया था।
Advertisement
ईरान की सरकार एवं उसकी सरकारी मीडिया ने इस हमले का कोई मकसद नहीं बताया है। लेकिन तेहरान में ‘एसोसिएटिड प्रेस’ से बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने लेखक पर हमले की सराहना की, जिसके बारे में उनका मानना है कि रुश्दी की 1988 में आई पुस्तक ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ ने इस्लाम धर्म की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
Advertisement
ईरान की राजधानी तेहरान की गलियों में लोगों के जेहन में अब भी खमैनी का फतवा है। डिलिवरीमैन का काम करने वाले रेजा अमिरी (27) ने कहा, ‘‘मैं सलमान रुश्दी को नहीं जानता, लेकिन मुझे यह सुनकर खुशी हुई है कि उनपर हमला किया गया क्योंकि उन्होंने इस्लाम का अपमान किया है।’’
तेहरान में रह रहे 34 वर्षीय मोहम्मद महदी मोवाघर ने कहा कि यह सुखद है और यह दिखाता है कि जो लोग हम मुस्लिमों की पवित्र चीजों का अपमान करते हैं उन्हें परलोक में सजा के अलावा इस दुनिया में भी लोगों द्वारा सजा मिलेगी।
हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें चिंता है कि ईरान दुनिया से और कट जाएगा। वैसे भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव चल रहा है।
भूगोल शिक्षक माहशिद बराती (39) ने कहा, ‘‘ मैं मानती हूं कि जिन्होंने ऐसा किया है, वे ईरान को अलग-थलग करने का प्रयास कर रहे हैं। यह कई देशों , यहां तक रूस और चीन के साथ भी ईरान के रिश्ते पर नकारात्मक असर डालेगा।’’
खमनेई ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा 1989 में जारी किया था।
शनिवार को यहां के अखबारों में रुश्दी पर हमले को लेकर अलग अलग हेडलाइन रही। कट्टरपंथी अखबार वतन ए इमरो ने लिखा, ‘‘सलमान रुश्दी के गले पर चाकू।’ सुधारवादी अखबार इतेमाद ने ‘सलमान रुश्दी नियर डेथ’ लिखा।
रुढिवादी अखबार खुरासान ने स्ट्रेचर पर लेटे रुश्दी की बड़ी तस्वीर छापी और लिखा,‘‘ जहन्नुम की राह पर शैतान।’
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×