Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय सेना ने घुसपैठी नाबालिग को पाकिस्तानी सेना को सौंपा

घुसपैठ करने के आरोप में पकड़े गए नाबालिग को सेना और पुलिस ने पाकिस्तान को सौंप दिया।

04:05 AM Dec 17, 2024 IST | Ranjan Kumar

घुसपैठ करने के आरोप में पकड़े गए नाबालिग को सेना और पुलिस ने पाकिस्तान को सौंप दिया।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ अंतर्गत दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से चार दिन पहले घुसपैठ करने के आरोप में पकड़े गए नाबालिग को सेना और पुलिस ने पाकिस्तान को सौंप दिया। भारतीय सेना ने उसको चक्कां दा बाग के रास्ते पाक भेजा। नाबालिग को जाने के दौरान नए कपड़े और तोहफे भी दिए। सेना की इस पहल की खूब सराहना हो रही है।

बता दें, सोमवार की देर शाम चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन पर घुसपैठी मोहम्मद सालिक (16 वर्ष) निवासी बांडी अब्बासपुर पीओके को पाकिस्तानी सेना को सौंपा गया। इससे पहले पुंछ थाने में उसे नए कपड़े और तोहफे दिए गए। सेना के अनुसार नाबालिग ने नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश की थी।

दोनों देशों की सेना के अधिकारी रहे मौजूद

शाम साढ़े चार बजे नाबालिग को मजिस्ट्रेट और डॉक्टर की देखरेख में चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन ले जाया गया। सेना की सरला बटालियन के अधिकारियों के साथ उसे मुख्य गेट पर पहुंचाया। उस पार पाकिस्तानी सेना के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी थे। दोनों तरफ गेट खोले गए और दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कागजी कार्यवाही पूरी की।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान सरला बटालियन के मेजर तुषार, सूबेदार नियाज अहमद, इंस्पेक्टर मुख्तयार अली, नायब तहसीलदार डॉ. हरप्रीत सिंह मौजूद रहे। पाकिस्तान सेना की ओर से 20 पीओके रेजिमेंट से मेजर वसीम अहमद, कैप्टन अजहर अली मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article