समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने की Lok Sabha Elections के लिए गठबंधन की घोषणा
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए औपचारिक गठबंधन की घोषणा कर दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल साइट पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ तस्वीर पोस्ट की और कहा कि राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई। जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं।
अखिलेश-जयंत ने की लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये गठबंधन की घोषणा की। अखिलेश यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें।
अखिलेश-जयंत के साथ बैठक में सीट बंटवारे पर को लेकर बनी सहमति
रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के साथ बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि रालोद उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, रालोद किन-किन सीटों पर चुनाव लडे़गी, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है।

Join Channel