+

ED के कसते शिकंजे से बौखलाए आजम खान! कहा- ईडी या सीडी जो भी बुलाएगा जाएंगे और कुछ.......

आजम खान 27 महीने जेल में रहने के बाद हालही में जमानत पर बाहर आए थे। लेकिन एकबार फिर खान और उनके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है।
ED के कसते शिकंजे से बौखलाए आजम खान! कहा- ईडी या सीडी जो भी बुलाएगा जाएंगे और कुछ.......
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने जेल में रहने के बाद हालही में जमानत पर बाहर आए थे। लेकिन एकबार फिर खान और उनके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं जांच और मुकदमे के दलदल में लगातार फास्ट आजम ने कल रामपुर एक टीवी चैनल पर कहा था कि ईडी -सीडी जो भी बुलाएगा जाएंगे और कुछ नहीं बताएंगे। दरअसल आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम से कल जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट में फंडिंग को लेकर 6 घंटे की लंबी पूछताछ की थी। 
अब्दुल्ला आजम से आज भी की जाएगी पूछताछ 
बताते चलें कि पूछताछ का यह सिलिसिला आज भी जारी रहने वाला है, ईडी ने अब्दुल्ला को मामले से संबंधित सभी दस्तावेज लाने के भी निर्देश दिए हैं। यह पूछताछ आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए मामले पर ही की जा रही है, उनपर आय से अधिक संपत्ति रखने के साथ-साथ जौहर ट्रस्ट में हुई फंडिंग और बैंक खातों में आए पैसों को लेकर भी केस दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने अब्दुल्ला से उनके बैंक में जमा किये गए पैसों का ब्यौरा मांगा, साथ ही ट्रस्ट में हुई फंडिंग को लेकर सवाल पूछे।  
ED ने केस से जुड़े दस्तावेज लाने का दिया निर्देश 
ऐसा कहा जा रहा है कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने अधिकारीयों के सवालों का जवाब नहीं दिया था और दस्तावेजों से चेक करके बताने की बाट कही थी। उनकी इसी बाट पर ईडी ने अब्दुल्ला से बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी डिटेल, इन्वेस्टमेंट और आय के सभी स्त्रोतों का ब्यौरा मांगा था। बताते चलें कि अब्दुल्ला आजम के साथ ही उनकी मां और पूर्व सांसद तंजीम फातिमा को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। अब्दुल्ला आजम हमेशा से यही कहते रहे हैं कि वह जांच में ईडी का पूरा समर्थन करेंगे।

facebook twitter instagram