W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अखिलेश को बड़ा झटका, CM योगी को मठ भेजने वाले धर्म सिंह सैनी BJP में होंगे शामिल

सहारनपुर से सपा के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी खतौली में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन करेंगे।

12:17 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team

सहारनपुर से सपा के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी खतौली में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन करेंगे।

अखिलेश को बड़ा झटका  cm योगी को मठ भेजने वाले धर्म सिंह सैनी bjp में होंगे शामिल
Advertisement
समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव को पश्चिमी यूपी से बड़ा झटका लगने वाला है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी का साथ छोड़ साइकिल पर सवार होने वाले पूर्व आयुष राज्य मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी की एक बार फिर बीजेपी में वापसी होने जा रही है। सहारनपुर से सपा के कद्दावर नेता धर्म सिंह खतौली में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन करेंगे।
Advertisement
साल 2028 में तत्कालीन आयुष राज्य मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए सपा को ज्वाइन कर लिया था, हालांकि डा. धर्म सिंह सैनी का सपा में जाने का दांव उल्टा पड़ा। उन्हें 315 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से उनका 20 साल का अजेय किला ढह गया। चुनाव हारने के बाद से धर्म सिंह सैनी को सपा में साइड लाइन कर दिया गया था।

रामपुर में पहले नहीं होते थे चुनाव, थानों और बूथों पर रहता था सपा के गुंडों का कब्जा : बृजेश पाठक

बीजेपी छोड़ते वक़्त धर्म सिंह सैनी ने कहा था, ‘मैंने इसलिए बीजेपी छोड़ी, क्योंकि मेरी किसी भी तरह की बात नहीं सुनी गई। संगठन के पदाधिकारियों की भी नहीं सुनी गई। 140 विधायकों ने जब धरना दिया था तब सब धमकाए गए थे, तभी सबने तय किया था कि उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×