समांथा प्रभु का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक? पोस्ट देख सोच में पड़ गए फैंस
समांथा इंस्टाग्राम पर खुद से जोड़ी फोटो,वीडियो शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट से कल रात एक ऐसा पोस्ट शेयर किया गया जिसे देखकर उनके फैंस को लग रहा समांथा का इंस्टाग्राम हैक हो चुका है, जिसकी पुष्टि के लिए उनके फैंस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए पूछने लगे- क्या समांथा का अकाउंट हैक है?
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ
प्रभु अक्सर चर्चे में बनी रहती है। समांथा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और
फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में समांथा के इंस्टाग्राम अकाउंट से
ऐसा पोस्ट आया जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस सोच में पड़ गए और ये कयास लगा रहे है कि
उनका अकांउट हैक हो गया।
समांथा इंस्टाग्राम पर खुद
से जुड़ी फोटो,वीडियो शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट से कल रात एक
ऐसा पोस्ट शेयर किया गया जिसे देखकर उनके फैंस को लग रहा समांथा का इंस्टाग्राम
हैक हो चुका है, जिसकी पुष्टि के लिए उनके फैंस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते
हुए पूछने लगे- क्या समांथा का अकाउंट हैक है?
आपको बता दें कि पोस्ट के
शेयर होते ही समांथा की डिजिटल मैनेजर शेषंका
बिनेश ने बताया कि समांथा का अकांउट हैक नहीं हुआ है बल्कि तकनीकी दिक्कत की वजह
से उनके अकांउट पर क्रास पोस्टिंग हुई।
उन्होंने बताया
कि “एक तकनीकी खराबी के कारण, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को सामंथा के अकाउंट पर गलती से क्रॉस-पोस्ट कर दिया
गया। हम मामले पर काम कर रहे हैं और इससे टीम इंस्टाग्राम को अवगत कराएंगे। किसी
भी भ्रम के लिए माफी मांगती हूं।”
वहीं काम की बात करें तो
समांथा जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ कुशी में नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा
फिल्म है और समांथा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।