टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth : सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू की नेटवर्थ,साउथ की क्वीन और सुपरहिट मेकर की कमाई पर एक नज़र

03:57 PM Dec 03, 2025 IST | Sneha Rai
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth - Source : Social Media

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth : साउथ इंडस्ट्री की पावरफुल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी करोड़ों की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। Samantha Ruth आज तेलुगु और तमिल फिल्मों की टॉप पेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा की कुल नेटवर्थ 60-75 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।

Advertisement

फिल्मों के साथ-साथ वह एंडोर्समेंट, पर्सनल ब्रांड, फिटनेस क्लासेस और सोशल मीडिया प्रमोशन्स से भी भारी भरकम रकम कमाती हैं। सिर्फ एक फिल्म के लिए वह 3-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, जबकि उनके वेब प्रोजेक्ट्स की फीस इससे भी ज्यादा होती है।

इसके अलावा, उनकी फिटनेस ब्रांड Saaki World, हेल्थ बेस्ड प्रोजेक्ट्स और यूट्यूब चैनल से भी उनकी इनकम होती है। वह कई बड़े ब्रांड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी और हेल्थ इंडस्ट्री के लिए एंडोर्समेंट करती हैं, जिससे उनकी सालाना इनकम करोड़ों में रहती है। सामंथा के पास हैदराबाद में एक शानदार लक्ज़री अपार्टमेंट है जिसकी कीमत लगभग 6-10 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है, जिसमें उनके पास ऑडी और BMW जैसी कारें शामिल हैं।

Samantha Husband: कौन हैं राज निदिमोरू?

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth- Source : Social Media

राज निदिमोरू एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं, जो फिल्ममेकिंग डुओ Raj & DK का अहम हिस्सा हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान उन क्रिएटिव फिल्मकारों में होती है, जिन्होंने कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा और बेहतरीन वेब सीरीज बनाई है। राज के चर्चित प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उसमें सिनेमा बंदी, शोर इन द सिटी, अनपॉज्ड, द फैमिली मैन (सीजन 1,2,3), सिटाडेल: हनी बन जैसी फिल्में शामिल हैं। खास बात यह है कि द फैमिली मैन 2 में खुद सामंथा रुथ प्रभु ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru lifestyle : राज निदिमोरू की नेटवर्थ: ‘द फैमिली मैन’ से चमका करियर

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth - Source : Social Media

राज निदिमोरू, जिन्हें राज & डीके जोड़ी में राज के नाम से पहचाना जाता है, भारतीय वेब सीरीज़ की दुनिया के सबसे बड़े और सफल क्रिएटर्स में से एक हैं। ‘द फैमिली मैन’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसे प्रोजेक्ट्स ने उनके नाम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। राज की नेटवर्थ करीब 40-50 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं और उनकी कमाई कई स्रोतों से होती है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी D2R Films लगातार बड़े बजट की वेब सीरीज़ और फिल्मों पर काम कर रही है।

ओटीटी कंटेंट के बढ़ते दौर में राज & डीके की फीस भी आसमान छू रही है। उनकी वेब सीरीज़ के एक सीज़न का बजट कई करोड़ का होता है और वह क्रिएटिव कंट्रोल के साथ मोटी फीस चार्ज करते हैं। ‘फार्जी’, ‘सिटाडेल इंडिया’ और ‘द फैमिली मैन’ की सफलता ने उन्हें इंडस्ट्री के टॉप मेकर्स में शामिल कर दिया है। इसके अलावा, वह ब्रांड पार्टनरशिप और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से भी कमाई कर रहे हैं। मुंबई और हैदराबाद में उनके पास निवेश किए गए लग्जरी प्रॉपर्टीज मौजूद हैं, जो उनकी नेटवर्थ को और मजबूत बनाते हैं।

दोनों की कमाई में है बड़ा अंतर, लेकिन दोनों इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth - Source : Social Media

नेटवर्थ की तुलना करें तो सामंथा प्रभु राज निदिमोरू से कहीं आगे नजर आती हैं। लेकिन दोनों की कमाई और उनकी उपलब्धियां अपने–अपने क्षेत्र में बेहद मजबूत हैं। सामंथा जहां साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं, वहीं राज वेब सीरीज़ के ‘गेम चेंजर’ माने जाते हैं। दोनों आज अपनी मेहनत, लगातार हिट काम और बिज़नेस माइंडसेट के दम पर करोड़ों में खेल रहे हैं। सामंथा की पॉपुलैरिटी और ब्रांड वैल्यू उन्हें इस समय इंडस्ट्री के सबसे इन-डिमांड चेहरों में शामिल कर रही है, जबकि राज की क्रिएटिविटी उन्हें भारत के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में बनाए रख रही है।

सामंथा रुथ प्रभु की कुल संपत्ति

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth - Source : Social Media
2025 में Samantha Ruth प्रभु की कुल संपत्ति करीब 100 से 110 करोड़ रुपये गई है. इसका बड़ा हिस्सा साउथ की फिल्मों से आता है. एक्ट्रेस सबसे महंगी फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. तेलुगु, तमिल दोनों इंडस्ट्री में उनकी डिमांड टॉप पर है और हर फिल्म के लिए वो मोटी रकम चार्ज करती हैं, लेकिन ये सिर्फ उनकी कमाई का एक हिस्सा है. इसके अलावा वह ब्रांड एड्स से भी तगड़ी कमाई करती है. उन्हें फैशन, ब्यूटी, फूड और लाइफस्टाइल ब्रांड्स उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और टीवी ऐड, डिजिटल कैंपेन व लंबे ब्रांड एम्बेसडर कॉन्ट्रैक्ट्स से हर साल कई दर्जन करोड़ रुपये मिलते हैं.
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपना पैसा बिजनेस और हैदराबाद-चेन्नई जैसे शहरों में रियल एस्टेट में भी लगाया है. सामंथा का पहले नागा चैतन्य के साथ विवाह हुआ था. लेकिन, चार साल बाद दोनों अलग हो गए थे.
Also Read : Navya Nanda wedding Rumors : जया बच्चन का नव्या की शादी पर बड़ा बयान क्यों नहीं चाहतीं नातिन नव्या करें कम उम्र में विवाह?

 

 

Advertisement
Next Article