इस गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu, हॉस्पिटल बेड से सामने आई एक्ट्रेस की फोटो
मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीमारी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हाल में ही वह एक बीमारी की चपेत में आ गई हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उन्होंने अस्पताल से भी तस्वीर शेयर की है।
साउथ की फेमस
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले
काफी वक्त से लाइमलाइट से दूर है। अदाकारा सोशल मीडिया से भी गायब हो गई है और इस
बात से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि वही अब सामंथा ने खुद सोशल मीडिया
पर फैंस के साथ अपनी आपबीती शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पिछले कई
महीनों से एक बीमारी से जूझ रही हैं। इसी के साथ अदाकारा ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो
भी सोशल मीडिया पर साझा की है।

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो
हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हुई नजर आ रही है। इस फोटो को शेयक करते हुए अदाकारा ने
कैप्शन में लिखा, ‘यशोधा ट्रेलर के लिए आपकी
प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। यह प्यार और कनेक्शन है जो मैं आप सभी के साथ साझा करती
हूं। आपका प्यार ही मुझे लाइफ में आने वाली अनगिनत चुनौतियों से निपटने की ताकत
देता है। कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस की गई हूं।’
सामंथा ने आगे कहा, ‘जैसा कि मुझे लगा था कि ये बीमारी जल्द ठीक हो
जाएगी और मुझे इतनी तकलीफ नहीं होगी लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा
है। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड दिखाने की
जरूरत नही है। इस बात को स्वीकार करना भी किसी संघर्ष से कम नहीं है।‘

उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों को भरोसा है कि
मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैं…फिजिकली और इमोशनली रूप से…और यहां तक कि जब
यह ऐसा लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं संभाल सकती, किसी तरह वह पल बीत जाता है। मुझे लगता है कि
इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के करीब एक दिन और हूं। आई लव यू..‘

बता दें कि मायोसाइटिस का मतलब होता है जब मसल्स यानी मांसपेशियों में दर्द और
सूजन आ जाती है। इस बीमारी के चलते पैशेंट के मसल्स कमजोर हो जाते हैं और बहुत
दर्द रहता है। इस बीमारी के चलते शरीर में वीकनेस आने लगती है और साथ ही कुछ पैशेंट
के स्किन पर चकत्ते भी आने लगते हैं।

Join Channel