For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu, हॉस्पिटल बेड से सामने आई एक्ट्रेस की फोटो

मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीमारी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हाल में ही वह एक बीमारी की चपेत में आ गई हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उन्होंने अस्पताल से भी तस्वीर शेयर की है।

11:27 AM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीमारी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हाल में ही वह एक बीमारी की चपेत में आ गई हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उन्होंने अस्पताल से भी तस्वीर शेयर की है।

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री samantha ruth prabhu  हॉस्पिटल बेड से सामने आई एक्ट्रेस की फोटो

साउथ की फेमस
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले
काफी वक्त से लाइमलाइट से दूर है। अदाकारा सोशल मीडिया से भी गायब हो गई है और इस
बात से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि वही अब सामंथा ने खुद सोशल मीडिया
पर फैंस के साथ अपनी आपबीती शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पिछले कई
महीनों से एक बीमारी से जूझ रही हैं। इसी के साथ अदाकारा ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो
भी सोशल मीडिया पर साझा की है।

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो
हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हुई नजर आ रही है। इस फोटो को शेयक करते हुए अदाकारा ने
कैप्शन में लिखा, यशोधा ट्रेलर के लिए आपकी
प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। यह प्यार और कनेक्शन है जो मैं आप सभी के साथ साझा करती
हूं। आपका प्यार ही मुझे लाइफ में आने वाली अनगिनत चुनौतियों से निपटने की ताकत
देता है। कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस की गई हूं।’

सामंथा ने आगे कहा, ‘जैसा कि मुझे लगा था कि ये बीमारी जल्द ठीक हो
जाएगी और मुझे इतनी तकलीफ नहीं होगी लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा
है। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड दिखाने की
जरूरत नही है। इस बात को स्वीकार करना भी किसी संघर्ष से कम नहीं है।

उन्होंने कहा, डॉक्टरों को भरोसा है कि
मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैंफिजिकली और इमोशनली रूप सेऔर यहां तक कि जब
यह ऐसा लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं संभाल सकती, किसी तरह वह पल बीत जाता है। मुझे लगता है कि
इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के करीब एक दिन और हूं। आई लव यू..‘ 

बता दें कि मायोसाइटिस का मतलब होता है जब मसल्स यानी मांसपेशियों में दर्द और
सूजन आ जाती है। इस बीमारी के चलते पैशेंट के मसल्स कमजोर हो जाते हैं और बहुत
दर्द रहता है। इस बीमारी के चलते शरीर में वीकनेस आने लगती है और साथ ही कुछ पैशेंट
के स्किन पर चकत्ते भी आने लगते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×