Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सामंथा संग इस फिल्म में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा, जल्द कश्मीर की वादियों में शुरू होगी शूटिंग

साउथ के जाने-माने डायरेक्टर शिव निर्वाण ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए विजय और सामंथा को कास्ट किया है। सामंथा और विजय की ये एक साथ दूसरी फिल्म होने वाली है इससे पहले भी इन दोनों को दर्शकों ने फिल्म महानति में साथ देखा था।

04:55 PM Apr 21, 2022 IST | Desk Team

साउथ के जाने-माने डायरेक्टर शिव निर्वाण ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए विजय और सामंथा को कास्ट किया है। सामंथा और विजय की ये एक साथ दूसरी फिल्म होने वाली है इससे पहले भी इन दोनों को दर्शकों ने फिल्म महानति में साथ देखा था।

साउथ इंडस्ट्री की फिल्में इन दिनों हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने
में लगी हुई हैं। बीते दिनों रिलीज हुई यश की
केजीएफ 2′ और एस एस राजामौली की फिल्म
आरआरआर ने दुनियाभर में कमाई के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
ऐसे में ज्यादा निर्माता साउथ इंडस्ट्री में बन
रही फिल्मों को पैन-इंडिया बेस्ड बानाने में लगे हुए हैं।

Advertisement

ऐसे में साउथ सेंसेशन सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा के फैंस के लिए एक
गुड न्यूज है। इन दोनों ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से ना केवल साउथ इंडस्ट्री
बल्कि हिन्दी सिनेमा भी अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं।  अब जल्द ही ये दोनों एक साथ बिग स्क्रीन पर
इनकी केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।

दरअसल, साउथ के जाने-माने डायरेक्टर शिव निर्वाण ने अपनी आने वाली फिल्म के
लिए विजय और सामंथा को कास्ट किया है। सामंथा और विजय की ये एक साथ दूसरी फिल्म
होने वाली है इससे पहले भी इन दोनों को दर्शकों ने फिल्म महानति में साथ देखा था।

हाल ही में फिल्म को हैदराबाद में लॉन्च किया गया। समांथा इन दिनों दुबई में
छुट्टियां मना रही हैं
, इस वजह से वह
फिल्म के लॉन्च से गायब रहीं। लेकिन फिल्म मेल लीड एक्टर विजय देवरकोंडा जरूर
शामिल हुए। इस मौके पर एक्टर ने सभी का ध्यान अपने ऊपर खींचा। इस खास मौके पर
एक्टर विजय व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर इवेंट में पहुंचे।

शिवा निर्वाण ने
फिल्म की टीम के साथ लॉन्च इवेंट से एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह विजय और सामंथा के साथ फिल्म को लेकर कितने
एक्साइटेड हैं। फिल्म की कहानी को लेकर उन्होंने बताया कि यह एक फैमिली एंटरटेनर
फिल्म होने वाली है
, यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनेगी, जिसका अभी नाम तय नहीं किया गया है।

वहीं सामंथा ने शिवा निर्वाण के इस पोस्ट पर रिऐक्ट किया है और लिखा है कि वह
इस स्पेशल टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। वह शुरुआत करने के लिए
इंतजार नहीं कर सकतीं।

फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, और पहला शेड्यूल कुछ दिनों में कश्मीर में शुरू होने वाला है। उसके बाद, टीम आगामी शेड्यूल के लिए हैदराबाद, विजाग और एलेप्पी की
यात्रा करेगी।

Advertisement
Next Article