For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संभल हिंसा : पत्थरबाजों के लगेंगे चौराहों पर पोस्टर ,सारे नुकसान की होगी भरपाई

पुलिस खंगाल रही cctv फुटेज ,अब तक की 100 अपराधियों की पहचान

10:26 AM Nov 27, 2024 IST | Aastha Paswan

पुलिस खंगाल रही cctv फुटेज ,अब तक की 100 अपराधियों की पहचान

संभल हिंसा   पत्थरबाजों के लगेंगे चौराहों पर पोस्टर  सारे नुकसान की होगी भरपाई

हिंसा के चौथे दिन भी इंटरनेट सुविधा रद्द

रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा का आज चौथा दिन है, चौथे दिन संभल में शांति कायम है। बाबरी समय से मौजूद संभल की विवादीत जामा मस्जिद परिसर में कोर्ट द्वारा निर्देशित सर्वे के लिए, रविवार को जब सर्वे टीम पहुंची तो वहाँ हंगामा हो गया। सर्वे के दौरान हुई पत्थरबाज़ी और आगजनी के कारण करीब 20 लोग घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले करीबन 24 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंसा के चौथे दिन भी इंटरनेट सुविधा रद्द

घटना के बाद इंटरनेट कनेक्शन संभल में बंद कर दिया गया था और कर्फ्यू लगा दिया गया था। स्कूल और दुकानें भी बंद कर दी गई थी। मंगलवार को कर्फ्यू हटा दिया गया और स्कूल-दुकानें भी खोल दी गई। मगर बता दें इंटरनेट सुविधा अभी भी संभल में बंद है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने यह कहा है कि रविवार को हुई हिंसा के बाद संभल में इंटरनेट सुविधा रोक दी गई थी। बाकी सारी गतिविधियाँ शुरु कर दी गई हैं और इंटरनेट भी जल्द शुर कर दिया जाएगा।

हिंसा की वीडियो इंटरनेट पर हुई वायरल

पुलिस द्वारा बताया गया है की वहाँ लोगों में यह अफवाह फेला दी गई थी की सर्वे करने आई टीम मस्जिद के वजूखाने से पानी निकलकर खुदाई कर रही थी। यह सुनने के बाद वहाँ मौजूद भीड़ ने पत्थरबाज़ी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भीड़ को संभालने की क़ाफी कोशिश की मगर हिंसा और बढ़ती गई। सोशल मीडिया पर भी वहाँ के हिंसा की वीडियोस जल्द वायरल होने लगी। वीडियो क्लिप में हम देख सकते हैं कि कैसे लोग मुँह बाँध-बाँध के छतों से पुलिस पर पत्थरबाज़ी कर रहे थे।

संभल में पुलिस एक्शन मोड में

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अभी तक पत्थरबाज़ी करने वाले 100 लोगों की पहचान कर ली है और 27 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है साथ ही कुल 12 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। गिरफ्तारियों में 14 साल की उम्र से के कर 72 साल के आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान और स्थानीय विधायक के बेटे पर भी बीएनएस की धारा-168 के तहत नोटिस जारी किया है। फिलहाल पुलिस cctv केमरों द्वारा सारे अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।

योगी सरकार ने सख्ती अपनाई

मुख्यमंत्री योगी द्वारा संभल हिंसा मामले पर अब सख्ती बड़ा दी गई है। योगी सरकार द्वारा यह कह दिया गया है कि हिंसा में शामिल सारे पत्थरबाज़ों व उपद्रवीयों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे और उनसे हिंसा में हुए सारे नुकसानों की वसूली की जाएगी। पुलिस की पकड़ में न आने वाले उपद्रवीयों पर इनाम घोषित किया जाएगा। हिंसा करने वाले सभी अपराधियों को हिरासत में लिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×