Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sambhal Violence: आज संभल के लिए रवाना होंगे राहुल गांधीः अजय राय

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पीड़‍ित पर‍िवारों से मुलाकात करेंगे।

08:33 AM Dec 03, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पीड़‍ित पर‍िवारों से मुलाकात करेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पीड़‍ित पर‍िवारों से मुलाकात करेंगे। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को संभल जा रहे हैं। कल सुबह वह दिल्ली से संभल के लिए रवाना होंगे और पीड़ितों से मिलेंगे। वह यह दौरा पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने और उनकी आवाज उठाने के उद्देश्य से कर रहे हैं।

Advertisement

डीएम ने जारी किया लेटर

राहुल गांधी के संभल आगमन को लेकर संभल जिले के डीएम ने व‍िभ‍िन्‍न ज‍िलों के पुलिस अधीक्षकों को एक लेटर लिखा है। इसमें यह जिक्र किया गया है 10 दिसंबर तक कोई भी बाहरी व्‍यक्‍त‍ि और बड़ा राजनीत‍िज्ञ संभल में ना आए, इसको लेकर गाजियाबाद, अमरोहा, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी की जाए। डीएम ने पुलिस अधीक्षकों से राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्थानीय कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है।

राहुल गांधी के साथ अन्य अधिकारी भी होंगे शामिल

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के पांच अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेंगे। वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के भी प्रतिनिधिमंडल के साथ आने की संभावना है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे। संभल स्थानीय प्रशासन ने 10 दिसंबर तक क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है।

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों पर प्रतिबंध

मुरादाबाद के कमिश्‍नर आंजनेय कुमार सिंह के जर‍िए जिला प्रशासन राहुल गांधी से अपना दौरा स्थगित करने का आग्रह कर रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने 10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम का उद्देश्य शांति बनाए रखना और मौजूदा स्थिति को फिर से बिगड़ने से रोकना है। स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बना हुआ है और बाहरी लोगों की मौजूदगी से अशांति फैल सकती है। संभल के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा हर आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस फौरन कार्रवाई कर रही है।

जानें पूरा मामला

शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिति देखने को मिले, तो फौरन कार्रवाई की जाए। उल्‍लेखनीय है क‍ि 24 नवंबर की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वे टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई।

Advertisement
Next Article