W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sammaan Capital Share Price Today: सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 14% टूटा शेयर, जानें आज कितना आया उछाल

02:17 PM Nov 21, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
sammaan capital share price today  सुप्रीम कोर्ट की फटकार  14  टूटा शेयर  जानें आज कितना आया उछाल
Sammaan Capital Share Price Today (source: social media)
Advertisement

Sammaan Capital Share Price Today: सम्मान कैपिटल लिमिटेड को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था लेकिन आज इस कंपनी के शेयर प्राइस में हल्का उछाल देखने को मिला है। बता दें कि खबर लिखते समय तक कंपनी का शेयर प्राइस 2.78 प्रतिशत की उछाल के साथ 161.46 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सम्मान कैपिटल लिमिटेड से जुड़े वित्तीय अवैधताओं के आरोपों की जांच में "दोस्ताना रवैया" अपनाने के लिए कई जांच एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाई।

Sammaan Capital Share Price Today

Sammaan Capital Share Price Today
Sammaan Capital Share Price Today (source: social media)

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने टिप्पणी की कि वह नागरिक व्हिसल ब्लोअर फोरम (सीडब्ल्यूबीएफ) द्वारा दायर लंबित याचिका में उठाए गए आरोपों की गंभीरता के बावजूद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की कार्रवाई की धीमी और असंगत गति से "गहरी चिंता" में है।

Sammaan Capital

Sammaan Capital
Sammaan Capital (source: social media)

न्यायमूर्ति कांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने टिप्पणी की कि सेबी के पास आरोपों की जाँच करने का पूरा अधिकार है और उसे बिना किसी हिचकिचाहट के कार्रवाई करनी चाहिए। सीबीआई को प्रारंभिक जाँच से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए, शीर्ष अदालत ने जाँच एजेंसी से सवाल किया कि अब तक कोई प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं की गई। उसने टिप्पणी की कि प्राथमिकी दर्ज करने से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले के धन शोधन पहलू की प्रभावी जाँच कर सकेगा।

Stock Crash News

Stock Crash News
Stock Crash News (source: social media)

सर्वोच्च न्यायालय के फटकार के बाद, सम्मान कैपिटल का शेयर बुधवार को 24.36 रुपये या 13.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 158.40 रुपये पर बंद हुआ। सम्मान कैपिटल के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के सामने प्रस्तुत वर्तमान याचिका में सम्मान कैपिटल के विरुद्ध कोई आरोप नहीं है।

ALSO READ: लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, इतने अंक लुढ़का Sensex

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×