W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung A17 5G vs Vivo T4 5G: ₹25K से कम में कौन सा Smartphone है Best Buy?

12:09 PM Aug 22, 2025 IST | Himanshu Negi
samsung a17 5g vs vivo t4 5g  ₹25k से कम में कौन सा smartphone है best buy
Samsung A17 5G vs Vivo T4 5G

Samsung A17 5G vs Vivo T4 5G: VIVO ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन पेश किए है। वर्ष 2025 में एक के बाद एक कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए है। अब जल्द ही T4 सेगमेंट में कंपनी एक और Vivo T4 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है और फीचर का भी खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन में शानदार लुक, बेहतर कैमरा और कई नए फीचर मिलेंगे। वहीं Samsung भी जल्द ही A17 5G स्मार्टफोन को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा। विस्तार से जानते है कौन सा Smartphone है Best Buy?

Vivo T4 Pro Specifications
Vivo T4 Pro Specifications

Vivo T4 Pro Specifications

Feature     Specifications
Display6.78 इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
ProcessorSnapdragon 7 Gen 4

Rear camera

50 MP (OIS सपोर्ट के साथ)
Front camera16 MP (सेल्फी कैमरा)
Battery6,500mAh
Charging90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Samsung A17 5G Specifications
Samsung A17 5G Specifications

Samsung A17 5G Specifications

Feature

       Specifications

Display6.7 इंच Full HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट

Processor

Exynos 1330 ऑक्टा-कोर चिपसेट

Rear camera

डुअल कैमरा सेटअप:• 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8)• 2MP मैक्रो लेंस (f/2.2)

Front camera

13MP सेल्फी कैमरा (f/2.0)

Battery

5,000mAh बैटरी

Charging

25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Price

लगभग ₹30,000 तक
Samsung A17 5G Price
Samsung A17 5G Price

Samsung A17 5G Price

A17 5G स्मार्टफोन को लेकर कई लीक खबरें सामने आ रही है। बता दें कि अभी कंपनी ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को अलग अलग वेरिएंट और कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹18,999
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹20,499
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹23,499

Samsung A17 5G vs Vivo T4 5G

दोनों कंपनी ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन को पेश किया है। अब Samsung A17 5G और Vivo T4 5G स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन में फीचर की भरमार, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा दिया गया है।

ALSO READ: Samsung A17 5G vs Alternatives: Redmi 15 5G, Realme P4 Pro, कौन सा फोन है आपके पैसों का बेस्ट वैल्यू?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×