Samsung F16 5G भारत में लॉन्च, 6 साल तक Android OS अपग्रेड
Samsung F16 5G की कीमत ₹12,499, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी
Samsung ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Samsung F16 5G लॉन्च किया है। इस फोन में 6 साल तक Android OS अपग्रेड और 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। इसमें 6.7 इंच का सुपर Amoled डिस्प्ले और 50 MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है और बैंक ऑफर के साथ इसे 11,499 रुपये में भी खरीदा जा सकता है।
Samsung के स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है। अब Samsung ने एक और स्मार्टफोन Samsung F16 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई नए फीचर के साथ 6 साल तक का Android OS अपग्रेड भी दिया है। वहीं कीमत की बात करें तो 12,499 में शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। जानते है Samsung ने नए F16 5G में क्या कुछ खास फीचर दिए है।
Samsung F16 5G के फीचर
Samsung F16 5G Android 15 पर रन करेगा। रैम की बात करें तो इसमें 8GB तक रैम का विकल्प और 128 GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बड़ी 5,000 MAH की बैटरी दी है और इसे चार्ज करने के लिए 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। डिस्पले की बात करें तो 6.7 इंच का सुपर Amoled डिस्पले दिया गया है यह 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Samsung F16 5G की कीमत और कैमरा
Samsung F16 5G में बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और फ्रंट के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। Samsung ने इस स्मार्टफोन की सेल भी आज से शुरू कर दी है। कीमत की बात करें तो Samsung F16 5G को Flipkart पर 12,499 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते है साथ ही बैंक ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन को 11,499 रुपये में भी खरीदा जा सकता है।