For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung Galaxy A26, A36 और A56 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

तीनों स्मार्टफोन में AI फीचर, बड़ी बैटरी, 6.72 इंच की डिस्पले

07:43 AM Mar 03, 2025 IST | Himanshu Negi

तीनों स्मार्टफोन में AI फीचर, बड़ी बैटरी, 6.72 इंच की डिस्पले

samsung galaxy a26  a36 और a56 स्मार्टफोन लॉन्च  जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung ने वैश्विक बाजार में तीन नए स्मार्टफोन उतार दिए है। पहला Samsung Galaxy A26, दूसरा  Samsung Galaxy A36 और तीसरा Samsung Galaxy A56 लॉन्‍च कर दिए है। इन तीनों स्मार्टफोन में AI फीचर, बड़ी बैटरी, 6.72 इंच की डिस्पले दी गई है।

Samsung Galaxy A36, A26 और A 56 की बैटरी और कैमरा

Samsung ने तीनों स्मार्टफोन में कुछ फीचर एक जैसे दिए है। कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्पले दी है। इन डिस्पले का साइज 6.72 इंच दिया गया है। बैटरी की बात करें तो तीनों स्मार्टफोन में 5,000 MAH की बड़ी बैटरी दी गई है लेकिन बैटरी को चार्ज करने के लिए सिर्फ A36 और A56 में 45W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं A26 में 25W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोटो कैप्चर करने के लिए तीनों स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। Samsung के A56 में 12MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और A36, A26 स्मार्टफोन में 8MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A36, A26 और A 56 की कीमत

Samsung के तीनों स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Galaxy a26 के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 26,200 रुपये है। दूसरा स्मार्टफोन Galaxy A36 के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 35,000 रुपये है। तीसरा स्मार्टफोन Galaxy A56 के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 43,700 रुपये है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×