For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung Galaxy Book 5 Pro लैपटॉप लॉन्च, AI समेत ये खास फीचर्स

11:57 AM Dec 16, 2024 IST | Vikas Julana
samsung galaxy book 5 pro लैपटॉप लॉन्च  ai समेत ये खास फीचर्स

सैमसंग ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसकी 16 इंच डिस्प्ले है। इसे Lunar Lake कहा गया है। इसमें Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है और Thunderbolt 4 पोर्ट्स का सपोर्ट है।

Galaxy Book 5 सीरीज का यह नया एडिशन है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा (Intel Core Ultra) सीरीज 2 प्रोसेसर से लैस है। इसे 14 इंच और 16 इंच डिस्प्ले वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें AI फीचर्स भी हैं।

डेडीकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जो प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशंस सपोर्ट करता है, कंपनी द्वारा शुरुआती सेल में डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा, जिसके लिए इच्छुक ग्राहक सेल के लिए नोटिफाई ऑप्शन चुन सकते हैं

Photo Remaster नाम से एक और फीचर है, जो पुरानी इमेज को हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन में बदल सकता है। Samsung Galaxy Book 5 Pro में स्टैगर्ड HDR तकनीक के साथ वेबकम है।

लैपटॉप सिंगल चार्ज में 25 घंटे चल सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Thunderbolt 4, HDMI 2.1, USB Type-A पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है।

साउंड के लिए क्वाड स्पीकर सेटअप है। साथ में Dolby Atmos का सपोर्ट है। कंपनी के मुताबिक यह लैपटॉप शुरुआत में साउथ कोरिया में उपलब्ध होगा। इसे 2 जनवरी 2025 से खरीदा जा सकेगा।

Photo Remaster नाम से एक और फीचर है, जो पुरानी इमेज को हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन में बदल सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×