W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G: Samsung के 3 स्मार्टफोन, जानें कौन है बेस्ट? कीमत 10,000 रुपए से भी कम

05:00 PM Sep 21, 2025 IST | Amit Kumar
samsung galaxy f06 5g vs a06 vs m06 5g  samsung के 3 स्मार्टफोन   जानें कौन है बेस्ट  कीमत 10 000 रुपए से भी कम
Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G
Advertisement

Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G: फेस्टिव सीजन में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये के आसपास है, तो Samsung के तीन स्मार्टफोन आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं – Galaxy F06 5G, Galaxy A06 और Galaxy M06 5G. तीनों फोन दिखने में अच्छे हैं और जरूरी फीचर्स से लैस हैं। आइए जानते हैं इनके बीच क्या फर्क है और कौन सा फोन लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G: जानें तीनों स्मार्टफोन्स के बारें में

Display and Design

तीनों स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इससे स्क्रीन स्मूद चलती है। Galaxy F06 और M06 में रेगुलर नॉच डिजाइन है, जबकि A06 में वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है।
तीनों फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो लगभग 83.65% है, जिससे वीडियो देखने और गेम खेलने में अच्छा अनुभव मिलता है।

Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G
Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G

Processor and performance

Galaxy F06 5G और M06 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। वहीं, A06 में MediaTek Helio G85 चिपसेट है, जो थोड़ा पुराना है और 12nm टेक्नोलॉजी पर बना है। अगर आप फोन पर गेमिंग या मल्टीटास्किंग करना चाहते हैं, तो F06 और M06 बेहतर परफॉर्मेंस देंगे क्योंकि इनकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है, जबकि A06 में 2GHz तक की स्पीड मिलती है।

Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G
Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G

Camera Features

तीनों मोबाइल में पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy A06 में वीडियो रिकॉर्डिंग का फ्रेम रेट 60fps है, जबकि F06 और M06 में 30fps और 120fps का सपोर्ट मिलता है। सभी फोन में LED फ्लैश, डिजिटल जूम और फेस डिटेक्शन जैसे बेसिक फीचर्स मौजूद हैं।

Battery and Charging

तीनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। A06 में Li-Polymer बैटरी, जबकि F06 और M06 में Li-ion बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G
Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G

Network and Connectivity

Galaxy F06 5G और M06 5G में 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है, जबकि A06 सिर्फ 4G सपोर्ट करता है। तीनों फोन में Wi-Fi 5, Bluetooth v5.3, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। साथ ही, NFC सपोर्ट केवल Galaxy F06 में ही दिया गया है।

Security and Software

तीनों फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Galaxy F06 और M06 Android 15 पर चलते हैं, जबकि A06 में Android 14 मिलता है। तीनों में Samsung का One UI इंटरफेस दिया गया है जो यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G
Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G

Storage and variants

F06 और M06 में 4GB/6GB RAM और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। A06 में 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB वेरिएंट्स आते हैं। F06 और M06 में स्टोरेज को 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि A06 में 1TB तक ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलता है।

यह भी पढ़ें: 6500mAh की दमदार बैटरी, वाटरप्रूफ फीचर्स, 15000 कीमत, Vivo ने फिर लॉन्च किया अपना एक और शानदार स्मार्टफोन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×