Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: जानें कौन है सबसे बेहतर?
Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: आजकल स्मार्टफोन कंपनियां पतले और आकर्षक डिजाइन वाले फोन बनाने पर जोर दे रही हैं। हाल ही में मई 2025 में Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च हुआ, जिसे कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया गया है। वहीं, इसके टक्कर में Apple का iPhone 17 Air सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाला है, जिसके फीचर्स लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: आइए जानते हैं दोनों फोन्स के संभावित फीचर्स और इनमें किसमें क्या खास है।
Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: डिजाइन और मोटाई
Galaxy S25 Edge में प्रीमियम डिज़ाइन दिया गया है जिसमें एज-टू-एज डिस्प्ले, टाइटेनियम फ्रेम, और गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 से प्रोटेक्शन है। इसकी मोटाई केवल 5.8mm है। वहीं, लीक हुई जानकारियों के अनुसार, iPhone 17 Air की मोटाई केवल 5.5mm हो सकती है, जो Galaxy S25 Edge से भी पतला है। इसमें भी टाइटेनियम फ्रेम और एज-टू-एज डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: डिस्प्ले क्वालिटी
Galaxy S25 Edge में 6.7 इंच का AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, iPhone 17 Air में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें Samsung का M14 पैनल हो सकता है। इसका रिज़ॉल्यूशन करीब 2,740 x 1,260 पिक्सल हो सकता है और संभावना है कि Apple अब अपने सभी मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट देना शुरू कर दे।
Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: कैमरा फीचर्स
Galaxy S25 Edge में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट कैमरा 12MP का है। वहीं, iPhone 17 Air में 48MP का सिंगल रियर कैमरा होने की बात सामने आई है। इसका फ्रंट कैमरा भी 12MP का हो सकता है।
Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Samsung ने Galaxy S25 Edge में नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है, जो खासतौर पर Galaxy के लिए कस्टमाइज किया गया है। इसमें वapor चेंबर कूलिंग सिस्टम भी है जो फोन को गर्म होने से बचाता है। iPhone 17 Air में Apple का लेटेस्ट A19 चिपसेट मिल सकता है, जो 2-नैनोमीटर तकनीक पर बना है और A18 से ज्यादा पावरफुल माना जा रहा है।
Samsung Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Air: बैटरी हेल्थ
Galaxy S25 Edge में 3,900mAh बैटरी है जो पतले डिज़ाइन के बावजूद अच्छी बैकअप देती है। वहीं, iPhone 17 Air में 3,000mAh बैटरी होने की संभावना है, लेकिन Apple इसे हाई-डेंसिटी सिलिकॉन-एनोड टेक्नोलॉजी से 15-20% तक ज्यादा एफिशिएंट बनाने की योजना में है।