Samsung Galaxy S25 FE Kab Launch Hoga: फीचर हुए लीक, जानें क्या हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy S25 FE kab launch hoga: Samsung ने भारतीय बाजार में कई शानदारी स्मार्टफोन को पेश किया है। हाल ही में कंपनी ने S 25 सीरीज को लॉन्च किया था, अब Samsung S25 FE स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की लेकिन लॉन्च से पहले ही कई लीक खबरें सामने आ गई है। आईए विस्तार से जानते है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर शामिल किए जा सकते है।
Samsung Galaxy S25 FE Features
Samsung ने S25 सीरीज के स्मार्टफोन में शानदार फीचर, बेहतर कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ ही स्लीम डिजाइन दिया है। S25 FE में भी स्लीम डिजाइन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्पले दिया जा सकता है और यह 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा साथ ही डिस्पले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 FE Camera
Samsung के लगभग सभी स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है। माना जा रहा है कि S25 FE में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। लीक खबरों के अनुसार मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 50 MP का, अलट्रा वाइड के लिए 12MP का और टेलीफोटो के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S25 FE Battery
S25 FE में स्लीम डिजाइन के साथ ही वजन लगभग 190 ग्राम का मिल सकता है। वहीं बड़ी 4500mah की बैटरी मिलने की उम्मीद है। दमदार बैटरी के साथ ही 45W का वायर फास्ट चार्जिंग और वायलरेस चार्जिंग के लिए 15W का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन OneUI 8 पर रन कर सकता है।
Samsung Galaxy S25 FE RAM & Storage
S25 FE शानदार फीचर, बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा के साथ ही दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। बता दें कि पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 FE kab launch hoga
इस स्मार्टफोन के लॉन्च और फीचर की जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन वर्ष 2025 के सितंबर महिने में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये तक रखी जा सकती है।
ALSO READ: Amazon Great Freedom Festival Sale Live, बेहद ही सस्ती मिल रहीं ये स्मार्टवॉच! जल्द खरीदें