3 बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन, 4,900mAh बैटरी और 10.8 इंच की OLED डिस्पले के साथ होगा लॉन्च
Samsung Galaxy Tri Fold Launch Date in India: Samsung ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए है। अब कंपनी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक कई नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस दौरान Samsung Galaxy Tri Fold, Galaxy S25 FE स्मार्टफोन और एक XR हेडसेट को लॉन्च किया जाएगा। इसमें सबसे खास और चर्चा में रहने वाला कंपनी का पहला तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन रहेगा। आईए विस्तार से जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में...
Samsung Galaxy Tri Fold Features

Samsung बाजार में अपना पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में है। अभी इस स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 10.8 इंच की OLED डिस्पले मिलने की उम्मीद है और यह 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
Samsung Galaxy Tri Fold Processor

मल्टीटास्किंग के लिए काम करने वालों के लिए यह स्मार्टफोन बेहद खास हो सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Exynos 2400 का दमदार प्रोसेसर मिल सकता है साथ ही रैम और स्टोरेज के कई विकल्प भी दिए जा सकते है। बता दें कि 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज तक से विकल्प शुरू हो सकते है।
Samsung Galaxy Tri Fold Battery
Samsung ने अभी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर नहीं की लेकिन स्मार्टफोन को लेकर कई लीक खबरें सामने आ रही है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन One UI 8 पर रन करेगा साथ ही इसमें 4,900mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है।
It’s ultra sleek & ultra powerful, and made for those who live life on the go. Unfold the ultra experience with the all-new #GalaxyZFold7, powered by next-gen #GalaxyAI. #Samsung
Own now: https://t.co/tTZmhJCYpr pic.twitter.com/QiiupI259J— Samsung India (@SamsungIndia) September 2, 2025
Samsung Galaxy Tri Fold Camera

Samsung का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें 50MP के तीन कैमरे और फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का शानदार कैमरा दिया जा सकता है। वहीं कलर विकल्प की बात करें तो यह स्मार्टफोन Navy, White, Icy Blue और Jet Black कलर के साथ लॉन्च हो सकता है।