200MP कैमरा, 10 इंच की डिस्पले, Samsung ने Trifold स्मार्टफोन लॉन्च करके मचाया तहलका, जानें सभी Features
Samsung Galaxy Z Trifold Launched: Samsung ने शानदार कैमरे और डिस्पले के साथ कई स्मार्टफोन पेश किए है। अब कंपनी ने एक और तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Trifold को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सेल 12 दिसबंर 2025 से साउथ कोरिया में शुरू होगी साथ ही कई देशों के बाजार में भी इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 10.0-इंच का बड़ा डिस्पले स्मार्टफोन के साथ ही टैबलेट का भी अनुभव देता है। तीन बार मुड़ने वाले स्मार्टफोन ने बाजार में तहलका मचा दिया है विस्तार से जानते है इसके सभी फीचर के बारे में।
Samsung Galaxy Z Trifold Features
- Display: 10 इंच के बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
- Processor: दमदार octa core 3nm Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है।
- Battery: बड़ी 5600mAh की बैटरी दी गई है।
- Charging: 45W की वायर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
- Storage: 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
- Camera: पहली बार 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो के साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 10MPके दो कैमरे दिए गए हैं।
- Key Features: 309 ग्राम वजन, AI प्रो सब्सक्रिप्शन, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट
Samsung Galaxy Z Trifold Launched
इस स्मार्टफोन के कैमरे और डिस्पले ने सबकी तरफ अपना ध्यान खींचा है। बता दें कि बड़ी डिस्पले से स्मार्टफोन के साथ ही टैबलेट का काम भी आसानी से किया जा सकता है और इस स्मार्टफोन को बंद करने के बाद यह एक स्मार्टफोन की तरह की काम करता है। स्मार्टफोन की पूरी डिस्पले तीन बार खोलने के बाद इसकी हर स्क्रीन पर अलग अलग ऐप और कार्य कर सकते है। कंपनी ने दावा किया है कि डिस्पले को मजबूत बनाने के लिए एल्यूमीनियम फ्रेम का प्रयोग किया गया है और डिस्पले ठीक करने पर 50% की छूट भी दी जाएगी।