Samsung ने लॉन्च किए तीन नए Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Smartphone: 50MP कैमरा, 5,000 MAH बैटरी
Samsung ने वैश्विक बाजार में तीन नए स्मार्टफोन उतार दिए है।
पहला Samsung Galaxy A26, दूसरा Samsung Galaxy A36 और तीसरा Samsung Galaxy A 56 लॉन्च कर दिए है।
कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्पले दी है। इन डिस्पले का साइज 6.72 इंच दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो तीनों स्मार्टफोन में 5,000 MAH की बड़ी बैटरी दी गई है
बैटरी को चार्ज करने के लिए सिर्फ A36 और A 56 में 45W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं A26 में 25W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।.
फोटो कैप्चर करने के लिए तीनों स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।
Samsung के A 56 में 12MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और A36, A26 स्मार्टफोन में 8MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।
Samsung के तीनों स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Galaxy a26 के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 26,200 रुपये है।
दूसरा स्मार्टफोन Galaxy A36 के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 35,000 रुपये है। तीसरा
तीसरा स्मार्टफोन Galaxy A56 के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 43,700 रुपये है।