Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Women’s World Cup के बीच Sana Mir का बयान बना विवाद, Sana ने सोशल मीडिया के जरिए दी सफाई

12:31 PM Oct 03, 2025 IST | Juhi Singh
Sana Mir Controversy

Sana Mir Controversy: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सना मीर एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, 2 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए "आजाद कश्मीर" शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

Advertisement

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करने आईं नतालिया परवेज के बारे में बताते हुए सना मीर ने कहा कि “नतालिया कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं और क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें लाहौर आना पड़ता है।” उनका यह बयान लाइव कमेंट्री के दौरान सुनते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई। कई भारतीय फैंस ने आईसीसी से कार्रवाई की मांग की, क्योंकि कश्मीर को लेकर दिया गया यह बयान सीधे राजनीतिक रंग ले बैठा।

पिछले कुछ समय से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और भी बढ़ गया है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी ज्यादा दिखाई दी। एशिया कप 2025 में भी दोनों टीमों ने आपसी हैंडशेक से इनकार कर दिया था और फाइनल में तो भारतीय टीम ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी तक लेने से मना कर दिया था। ऐसे हालात में सना मीर का बयान और ज्यादा विवादास्पद माना गया।

Sana Mir Tweet

Sana Mir Controversy: सना मीर की सफाई

विवाद बढ़ने के बाद सना मीर ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर कर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि उनका मकसद केवल खिलाड़ी के होमटाउन के बारे में जानकारी देना था। नतालिया परवेज के सफर और संघर्ष को उजागर करना चाहती थीं। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया था, इसलिए इसे राजनीतिक रूप से न देखा जाए। उनके दिल में किसी के प्रति दुर्भावना नहीं है और न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का इरादा था।

साथ ही सना मीर ने वह स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जहां से उन्होंने खिलाड़ी की जानकारी ली थी। उन्होंने कहा कि अब उस स्रोत में बदलाव कर दिया गया है, लेकिन उन्होंने वही बात दोहराई जो वहां लिखी थी।

Also Read: Team India से तीन बार जलील होने के बाद PCB ने अपने ही खिलाड़ियों को सुनाई सजा

 

Advertisement
Next Article