Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्लीवासियों के लिए AAP सरकार में सिर्फ 2 फीसदी जल आपूर्ति में हुई बढ़ोतरी : संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप सरकार का कांग्रेस शासन से तुलना करते हुए कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 613 एमजीडी थी, लेकिन अब यह घटकर 607 एमजीडी हो गई है।

12:15 PM Feb 04, 2020 IST | Desk Team

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप सरकार का कांग्रेस शासन से तुलना करते हुए कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 613 एमजीडी थी, लेकिन अब यह घटकर 607 एमजीडी हो गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख में अब गिने-चुने दिन शेष रह गए हैं। पार्टियों द्वारा विपक्ष पर आरोप लगाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर आप पार्टी पर पानी आपूर्ति को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान पानी आपूर्ति नेटवर्क में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि 1998 से 2013 के दौरान कांग्रेस सरकार 81 फीसदी आबादी को पानी की आपूर्ति करती थी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “आप अपने पांच साल में सिर्फ 2 लाख पानी के कनेक्शन दे सकी, जबकि कांग्रेस जब सत्ता से बाहर हुई तो 19.5 लाख कनेक्शन दिए थे। वर्तमान में 21.5 लाख पानी के कनेक्शन है। इससे यह साबित होता है कि केजरीवाल द्वारा किया जा रहा दावा गलत है कि उन्होंने 99 फीसदी पानी उपलब्ध कराया है। “
उन्होंने दवा करते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आई थी, तो दिल्ली को केवल 400 एमजीडी पानी मिलता था, जिसे 2013 में वजीराबाद संयंत्र के माध्यम से 906 एमजीडी तक बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के अलावा, सीवेज सिस्टम भी वर्तमान में भी दयनीय स्थिति में है। उन्होंने आप सरकार का कांग्रेस शासन से तुलना करते हुए कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 613 एमजीडी थी, लेकिन अब यह घटकर 607 एमजीडी हो गई है।
उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ़ है कि “सीवेज का पानी या तो यमुना जी में जा रहा है या जमीन में जा रहा है, जो दीर्घकालिक रूप से दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा।”
Advertisement
Next Article