W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिंदू नववर्ष पर Sandeep Dixit ने BJP को दी नसीहत, कहा AAP ने 5 साल ड्रामा किया...

Sandeep Dixit ने हिंदू नववर्ष पर BJP को दी सलाह

08:10 AM Mar 30, 2025 IST | Neha Singh

Sandeep Dixit ने हिंदू नववर्ष पर BJP को दी सलाह

हिंदू नववर्ष पर sandeep dixit ने bjp को दी नसीहत  कहा aap ने 5 साल ड्रामा किया
Advertisement

दिल्ली विधानसभा में हिंदू नववर्ष मनाने पर संदीप दीक्षित ने भाजपा को नसीहत दी कि दिल्ली सरकार विकास के एजेंडे पर आई है। उन्होंने कहा कि आप ने 5 साल ड्रामा किया और इसलिए हार गए। भाजपा को अच्छे से शासन करना चाहिए, अन्यथा दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

दिल्ली विधानसभा में हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा। भाजपा सरकार की इस पहल पर संदीप दीक्षित ने कहा कि आप जो चाहें मनाएं लेकिन दिल्ली सरकार विकास के एजेंडे पर आई है। आप ने 5 साल ड्रामा किया और इसलिए हार गए, आप अच्छे से शासन करें। संदीप दीक्षित ने कहा, “ठीक है, जिसे जो मनाना है मनाए, जिसे नहीं मनाना वो न मनाए। सरकारें इन सब बातों से क्यों परेशान हैं।

भाजपा को दी नसीहत

संदीप दीक्षित ने आगे कहा मैं थोड़ा निराश हूं। दिल्ली सरकार विकास के एजेंडे पर आई है। अभी कई चुनौतियां हैं लेकिन मैं सुन रहा हूं कि वे मीट की दुकानें बंद कर रहे हैं और कैसे त्योहार मना रहे हैं। भाजपा को 25 साल बाद अच्छा मौका मिला है। उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे काम नहीं करेंगे तो दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।” उन्होंने आगे कहा, “आप ने पांच साल तक राजनीतिक ड्रामा किया और इसलिए हार गई। मैं यही कहूंगा कि शासन करो, अच्छा शासन करो, हमें अच्छा शहर दो। बाकी सब पीछे रह जाएंगे।”

यूपी सरकार पर भड़के संदीप दीक्षित

रामनवमी के मद्देनजर यूपी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के पास मांस पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर संदीप दीक्षित ने कहा, “यह गलत है। लोगों को वह करने दिया जाना चाहिए जो वे करना चाहते हैं। हम किसी व्यक्ति को उसके कपड़े या भोजन की पसंद अपनाने से नहीं रोक सकते। यह पिछले 10-15 सालों से लगातार भाजपा और खासकर यूपी में हो रहा है। आप हर चीज का राजनीतिकरण करना चाहते हैं, उसे सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। सच कहूं तो यह ठीक नहीं है।”

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली विधानसभा में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2082 के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं, जिसकी समीक्षा खुद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने की। इस आयोजन में सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट के सदस्य, विधायक और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

Delhi में युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण योजना, 100 करोड़ की पहल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×