For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संदीप माहेश्वरी ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता पिता को दिया सुझाव

11:51 AM Jan 13, 2024 IST | Pratibha
संदीप माहेश्वरी ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता पिता को दिया सुझाव

Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake: हर माता-पिता अपने बच्चे को लेकर कई सपने देखा होता हैै। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका एक कदम बच्चों की परवरिश को लेकर सबसे बड़ी गलती हो सकती है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी का मानना है।

Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake

माता-पिता के लिए बच्चे की खुशी सबसे महत्वपूर्ण

हर  माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा दुनिया की सारी खुशी हासिल करे। मां-बाप अपने बच्चे के लिए हर छोटी-सी बड़ी मुहैया कराने की ख्वाहिश रखते हैं। बच्चे के मुंह से अगर कुछ निकल जाए भी जाए (Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake) तो मां-बाप उसे पूरा करने के लिए बच्चों की जिद पूरी करते हैं। पेरेंट्स उनकी डिमांड पूरी करते हैं, लेकिन मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी का कहना है कि बच्चों की परवरिश को लेकर यह माता-पिता की सबसे बड़ी गलती है कि वह उन्हें ना नहीं कहते।

Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake
माता-पिता को क्या नहीं करना चाहिए ?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake) ने माता-पिता को लेकर कई टिप्स बताई। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है माता-पिता अपने बच्चों को वह सब देना चाहते हैं जो बच्चा उनसे मांगता है। इंटरव्यू के दौरान आए सभी लोगों का मानना था कि पेरेंट्स को बच्चों को उनकी पसंद (Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake) को ना नहीं कहना चाहिए और यही सही है। लेकिन संदीप माहेश्वरी ने कहा कि मां-बाप का ऐसा करना एकदम गलत है, मां-बाप को अपने बच्चों को उनके हर सपने को पूरा करने के लिए मोटिवेट नहीं करना चाहिए।

Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake

इस उदाहरण से समझे संदीप माहेश्वरी की बात

इंटरव्यू के दौरान संदीप माहेश्वरी ने बताया कि एक लड़की थी, जो कोचिंग लेकर यूपीएससी की परीक्षा दे रही थी। लेकिन कई प्रयास करने के बाद भी वह इसे पास नहीं कर पाई। तब संदीप जी ने कहा कि तुम यह मत करो, तुम नहीं कर पाओगी। इस पर लड़की के पिता ने कहा उसे डिमोटिवेट मत करो। क्या हुआ पढ़ाई पर 20-30 लाख ही खर्च होंगे ना, कल को वह यह तो नहीं कहेगी कि हमने (Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake) उसका सपना पूरा करने का मौका नहीं दिया। इस पर संदीप माहेश्वरी ने कहा कि आजकल मां-बाप बिजी हो गए है और वह अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते, इसलिए उसकी पूर्ति पैसों से करने की सोचते हैं जो कि गलत है। संदीप ने बताया कि वह लड़की छह बार परीक्षा देने के बाद भी यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाई और डिप्रेशन में चली गई। उनका मानना है कि मां-बाप ना तो बच्चों को खुद सही राह दिखा पा रहे हैं और कोई और बोलता है तो उसे भी चुप करवा देते हैं। संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari Parent Biggest Mistake) ने भारतीय पेरेंट्स को सलाह देते हुए बताए कि आजकल मां बाप बच्चों की लाइफ में कम इन्वॉल्व होते हैं और यही पर वो सबसे बड़ी गलती करते हैं। अपने बच्चों को सही फैसला लेने के लिए उनका मार्गदर्शन करना जरूरी होता है और कई बार बच्चों को ना करना भी जरूरी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×